Kondagaon: बारदाने जमा न कराने पर तीन पीडीएस दुकानों को किया गया निलम्बित

कोण्डागांव। खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 हेतु धान खरीदी को देखते हुए अनुविभाग कोण्डागांव के पीडीएस उचित मूल्य दुकानों बारदानों को लेम्पस समितियों में जमा नहीं किया जा रहा है। पीडीएस दुकानों को दिनांक 18.11.2020 एवं दिनांक 23.11.2020 को समीक्षा के दौरान पीडीएस दुकान डोंगरीगुड़ा जिसे महिला समूह द्वारा संचालित किया जा रहा था एवं पीडीएस दुकान सुकुरपाल एवं जोबा जिसे ग्राम पंचायत द्वारा संचालित किया जा रहा था। बारदाना जमा नहीं किये जाने एवं समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण उक्त दुकानों को आगामी आदेश तक के लिये निलंबित किया गया है। खाद्यान्न वितरण के लिये डोंगरीगुड़ा के लिये लेम्पस कोण्डागांव एवं सुकुरपाल एवं जोबा के दुकानों के लिये लेम्पस दहिकोंगा से खाद्यान्न वितरण कराये जाने का आदेश जारी किये गये हैं। अभी और पीडीएस दुकानों की समीक्षा की जा रही है ऐसे पीडीएस दुकान जिनकी बारदाना जमा किये जाने की स्थिति अत्यन्त गंभीर है ऐसे दुकानों के विरूद्ध भी एसडीएम कोण्डागांव के द्वारा सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
http://sabkasandesh.com/archives/86956
http://sabkasandesh.com/archives/86916
http://sabkasandesh.com/archives/86629