पर्यावरण एवं उद्यानिकी समिति ने पुष्प प्रदर्शनी का लिया निर्णय, Environment and Horticulture Committee has decided to exhibit flowers
दुर्ग! महापौर धीरज बाकलीवाल के मार्गदर्शन और नेतृत्व में पर्यावरण विभाग निरंतर कार्य कर रही है। इस दिशा में आज पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग प्रभारी श्रीमती सत्यवती वर्मा की अध्यक्षता में पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग समिति की बैठक उनके कक्ष में संपन्न हुआ। बैठक में पुष्प प्रदर्शनी के अलावा पुष्प वाटिका पुर्नसंधारण नाना-नानी पार्क में शौचालय निर्माण एवं अन्य विकास कार्यो पर चर्चा कर निर्णय लिया गया । बैठक में समिति के सदस्य श्रीमती कविता तांडी, श्रीमती उषा ठाकुर, श्रीमती निर्मला साहू, सुश्री श्रद्धा सोनी, श्रीमती पुष्पा गुलाब वर्मा, एल्डरमेन श्रीमती रत्ना नारमदेव, कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वावमी, सहा0 अभियंता जितेन्द्र समैया, उपअभियंता भीमराव, पुरुषोत्तम साहू एवं अन्य उपस्थित थे । पर्यावरण प्रभारी श्रीमती वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित समिति की बैठक में नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा आयोजित पुष्प प्रदर्शनी पर चर्चा कर इस बार शासन की गाइड लाईन अनुसार किये जाने का निर्णय लिया है। इसी प्रकार नदी रोड स्थित पुष्प वाटिका का संधारण डीएमएफ फंड से या शासन के अन्य मदों से संधारण का निर्णय लिये। समिति में दादा-दादी, नाना-नानी पार्क में शौचालय बनाने पर चर्चा किया गया। पार्क में अपूर्ण शौचालय को सर्वसुविधा युकत बनाने का निर्णय लिये। राजेन्द्र पार्क में बच्चों के मनोरंजन के साधनों का मरम्मत कराने का निर्णय लिये। बैठक में अमृत मिशन के साथ सभी उद्यानों का रख-रखाव ठेके पर दिये जाने पर विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया। नगर निगम में जितने भी उद्यान हैं जहॉ पानी की सुविधा नहीं है वहॉ पानी की सुविधा बनाने बोरिंग खुदाई का निर्णय लिया गया। नगर निगम में घांस कटर खरीदने, निगम के उद्यानों में डिवाईडर, चैक-चैराहों एवं कार्यालयों में उद्यान का रख-रखाव के लिए अतिरिक्त मानव संसाधन बल में वृद्धि करने की स्वीकृत राज्य शासन प्राप्त किये जाने की अनुशंसा की गई।