खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सत्येंद्र सिंह को मिला मुख्य अभियंता का प्रभार, Satyendra Singh gets the charge of Chief Engineer

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई में अधीक्षण अभियंता के पद पर कार्य कर रहे सत्येंद्र सिंह को अपने वर्तमान कार्यों के साथ-साथ निगम भिलाई के मुख्य अभियंता का प्रभार भी दिया गया है! आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने इसका आदेश जारी कर दिया है! गौरतलब है कि राज्य शासन के आदेश 28 अगस्त 2020 के द्वारा सत्येंद्र सिंह, अधीक्षण अभियंता को वर्तमान कार्यों के साथ-साथ दुर्ग जिले के समस्त नगरीय निकायों के कार्यों की तकनीकी स्वीकृति प्रदान करने के लिए मुख्य अभियंता से संबंधित कार्य का प्रभार सौंपा गया है! अब निगमायुक्त ने सत्येंद्र सिंह को भिलाई निगम के मुख्य अभियंता का प्रभार सौंप दिया है! राजकुमार साहू को सहायक अभियंता का दायित्व आयुक्त  रघुवंशी ने राजकुमार साहू उप अभियंता जोन क्रमांक 3 मदर टैरेसा नगर को अपने वर्तमान कार्यों के साथ-साथ जोन क्रमांक 3 मदर टैरेसा नगर कार्यालय में ही प्रभारी सहायक अभियंता का अतिरिक्त दायित्व सौंपा है!

Related Articles

Back to top button