खास खबरछत्तीसगढ़देश दुनिया

देवेन्द्र यादव दिल्ली में मिले इस्पात मंत्री प्रधान से,कई मुद्दों पर हुई चर्चा, Devendra Yadav met Steel Minister Pradhan in Delhi, discussed many issues

भिलाई। टाउनशिप में रहने वाले आम नागरिक, गरीब और व्यापारी, बीएसपी के अधिकारी और कर्मचारियों की मांगे जल्द ही पूरी होने वाली है। जल्द ही टाउनशिप में रह रहे गरीबों परिवारों को आवास मिले और बीएसपी के कर्मचारी अधिकारियों को सेल स्कीम का लाभ। साथ ही लंबे समय से लंबित लीज नवीनीकरण पर भी इस्पात मंत्रालय जल्द ही मुहर लगाने वाला है। और यह सब संभव हो पा रहा है भिलाई नगर के युवा विधायक देवेंद्र यादव के अथक प्रयास और लगन से। मेयर व भिलाई नगर के युवा विधायक देवेंद्र यादव बीएसपी के कर्मचारी अधिकारी और भिलाईवासियों के हित और विकास की मांग लेकर दिल्ली गए है। जहां उन्होंने शुक्रवार को धर्मेंद्र देवेंद्र प्रधान केंद्रीय इस्पात मंत्री से मुलाकात किए। जहां करीब 1 घंटे तक विधायक श्री यादव इस्पात मंत्री श्री प्रधान से भिलाईवासियों की विभिन्न लंबित मांगों को लेकर चर्चा की। लंबी चर्चा के बाद विधायक श्री यादव को इस्पात मंत्री श्री प्रधान को आश्वस्त किया है कि जल्द ही जनता के हित के मुद्दो औैर मांगों को पूरा किया जाएगा। इस्पात मंत्री श्री प्रधान ने विधायक के साथ बैठक में सभी मुद्दों को गंभीरता से सुनने और समझने के बाद बीएसपी के सीएओ को कॉल किया है सभी जनहित,बीएसपी कर्मचारियों व अधिकारियों के हित के इन मुद्दों पर जल्द पहल करने की बात कही। ताकि सब को जल्द लाभ मिल सके। लीज के विवाद को जल्द खत्म करें  विधायक यादव ने मांग रखी है कि बीएसपी लीज पर आंबटित भूमि के लीज नवीनीकरण की नियम व शर्तों में किये गये संशोधन, छत्तीसगढ़ राज्य शासन के नीतियों एवं नियमों के विपरीत होने से उत्पन्न विवाद का जल्द निराकरण किया जाए। मेयर यादव ने मांग की है कि स्टील अथारिटी आफ इंडिया द्वारा अपने कर्मचारियों एवं भूतपूर्व कर्मचारियों के लिए सेल स्कीम फार हाउसिंग टू एम्पलाई 2002 के छठवें चरण की लांग लीज योजना प्रांरभ करने की जाए।

Related Articles

Back to top button