छत्तीसगढ़

शहर के मिनी माता में समाज विशेष के लोगों ने चक्का जाम कर दिया है, जिससे बिलासपुर से जबलपुर जाने वाला मार्ग जाम हो गया है।

कवर्धा जिले के पिपरिया थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत धरमपूरा में एक सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने से शुरू हुआ प्रशासन और समाज विशेष का विवाद अब कबीरधाम जिले तक पहुंच गया है। शहर के मिनी माता में समाज विशेष के लोगों ने चक्का जाम कर दिया है, जिससे बिलासपुर से जबलपुर जाने वाला मार्ग जाम हो गया है।

चक्काजाम कर पुलिस और प्रशासन के आलावा भूपेश सरकार मुर्दाबाद के नारे लागाये जा रहे हैं, उनकी मांग है कि पुलिस उनके साथियों को तुरंत छोड़े और जो भी नुकसान भवन को पहुंचा है उसे की क्षतिपूर्ति करे, तभी वह चक्काजाम को खत्म करेंगे।


समाज विशेष के लोगों का कहना है कि आज सुबह जो घटना हुई है वह निंदनीय है, सामाजिक भवन को तोड़ने का विरोध हमारे लोग कर रहे थे, जिन्हें बेरहमी से पिटा गया है और थाने में लाकर बैठा दिया गया है, उन्हें तत्काल छोड़ा जाए। समाज के लोग चाहते है, हमारा भवन नहीं टूटना चाहिए। समाज के लोगों ने कहा है इस पूरी घटना की निष्पक्ष जांच हो और कार्यवाही की जाए, अगर ऐसा नहीं होता है तो आने वाले समय में हम इसके लिए लड़ाई लड़ेंगे।

इस मसले पर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने प्रशासन की ओर से लगातार बात की जा रही है, एसडीएम और एसडीओपी मौके पर है। दो-तीन बार अभी तक बात-चीत की गई है, लेकिन समाज के लोग मानने के लिए तैयार नहीं है। हालांकि बात अभी भी जारी है, जिस तरह की मांग उनकी आयेगी, उसके अनुरूप निर्णय लिया जाएगा। हिरासत में लिए गए लोगों को छोड़ने को लेकर एसपी सिन्हा ने कहा – चूंकि उनका एमएलसी कराकर लिखा पढ़ी करना है, मिनी माता चौक में चक्काजाम के कारण बल वहां डाइवर्ट किया गया है, जैसी ही चक्काजाम हटता है हम आगे की कार्रवाई कर उन्हें छोड़ देंगे

Related Articles

Back to top button