खास खबरछत्तीसगढ़देश दुनिया

40 वर्षो की परम्परा अनुसार तुलसी पूजा पर गंजपारा, दुर्ग में आयोजित की गयी रंगोली प्रतियोगिता

40 वर्षो की परम्परा अनुसार तुलसी पूजा पर गंजपारा, दुर्ग में आयोजित की गयी रंगोली प्रतियोगिता एवं किया गया पुरस्कार वितरण

दुर्ग शहर के हृदय स्थल गंजपारा में विगत 40 वर्षों से चली आ रही परम्परा  आज भी बरक़रार है, इस वर्ष भी तुलसी विवाह के अवसर पर दिनांक 26 नवम्बर को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. श्री सत्तीचौरा युवा कला मंच, दुर्ग द्वारा विगत 40 वर्षों से तुलसी विवाह के पावन अवसर पर पूरे गंजपारा दुर्ग में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन करता आ रहा है, जिसमे प्रतिवर्ष सभी गंजपारा वासी अपने घर के आँगन में रंगोली सजाते है और अपनी प्रतिभा दिखाते है, सुबह से शाम तक सभी गंजपारा वासी अपने पूरे परिवार के साथ रंगोली बनाते है.
इस वर्ष रंगोली प्रतियोगिता में 50 से अधिक घरों में रंगोली सजाई गयी, जिसमे भगवान, बेटी बचाओ, पेड़ बचाओ संदेश, प्रदूषण से मुक्ति संदेश, कन्या भ्रूण हत्या रोको, किसान की खेती, पशु पक्षियों की तस्वीर, साथ ही साथ कोरोना काल मे आर्थिक मंदी, जैसी आकर्षित रंगोली देखने को मिली,
इस वर्ष तुलसी विवाह 2 दिवस होने एवं वर्तमान में चल रही कोरोना महामारी के चलते कुछ कम प्रतिभागी रहे, कोरोना महामारी के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए संस्था द्वारा सभी प्रतिभागियों को एवं परिवारिक जनों को मास्क का उपयोग करते हुए रंगोली बनाने को पूर्व में ही सूचित कर दिया गया था, सभी प्रतिभागी रंगोली बनाते समय मास्क पहनकर ही रंगोली बनाये, एवं सभी के घरों के सामने सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया..
आयोजक समित्ति के प्रमुख योगेन्द्र शर्मा “बंटी” ने बताया कि गंजपारा दुर्ग में विगत 40 वर्षों से यह परम्परा चली आ रही है जिसका आयोजन पीढ़ी दर पीढ़ी युवा न कराते आ रहे है, पूरे गंजपारा वासियों के सहयोग से यह आयोजन होता है, सभी के घरों के सामने आंगन में सुंदर एवं आकर्षित रंगोली बनाई जाती है, कुछ कलाकारों द्वारा भी विशेष रंगोली बनाई जाती है, इस आयोजन की जानकारी पूरे शहर को होती है, हर वर्ष पूरे शहर के लोगों को रंगोली प्रतियोगिता में आमंत्रित किया जाता है, परन्तु इस वर्ष कोरोना महामारी के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए किसी भी बाहरी व्यक्ति को आमंत्रित नही किया गया, इस वर्ष यह प्रतियोगिता सिर्फ गंजपारा वासियों के लिए रही जोकि आकर्षण का केंद्र रही, देर रात तक गंजपारा वासी एक दूसरे की रंगोली देखने जाते रहे..
योगेन्द्र शर्मा “बंटी” ने बताया कि प्रतियोगिता में दिनांक 26 नवम्बर को सुबह से प्रतिभागी एवं पूरा परिवार एक साथ बैठकर अपने आंगन में रंगोली बनाया, जिसे संध्या 6 बजे पूरा बनाकर तैयार किया गया, 6 बजे प्रतियोगिता के निर्णायक रविन्द्र जैन ‘सुमन’ एवं नवीन शर्मा संस्था के सदस्यों के साथ प्रत्येक रंगोली को बारीकी से देखते हुए अपना निर्णय संस्था को दिए, आयोजको द्वारा निर्णायक रविन्द्र जैन एवं नवीन शर्मा का सम्मान किया गया..
निर्णयाको के निर्णय के पश्चात प्रतियोगिता का पुरस्कार रात्रि 8 बजे श्री सत्तीचौरा दुर्गा मंदिर के पास आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यातिथि के रूप में राजेश यादव, सभापति, दुर्ग, उपस्थित हुए एवं अन्य अतिथियों में पूर्व पार्षद नरेन्द्र गुप्ता, अजय शर्मा, निर्मल शर्मा, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, पप्पू दुबे, उपस्थित हुए, अतिथियों के सम्मान एवं उद्बोधन के पश्चात पुरस्कार वितरण किया गया
रंगोली प्रतियोगिता में
प्रथम – श्रीमती सीमा जैन
द्वितीय- करुणा जैन
तृतीय – प्रज्ञा गुप्ता
चौथा- श्रीमती नीलू रूंगटा
पाँचवाँ – सिद्धि मरोटी
छठवां – सोना सुरेश गुप्ता
सातवां – शीतल गुप्ता
आठवां – मुनमुन दुबे
नवां – पूनम बावनकर
दशवां – कनक गुप्ता रही जिन्हें पुरस्कार वितरण किया गया, इसके साथ साथ संस्था द्वारा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया, मंच का संचालन बंटी शर्मा एवं आभार प्रदर्शन शिशुप्रताप शुक्ला ने किया  !  कार्यक्रम में मंच के राजू पुरोहित, प्रकाश आशीष मेश्राम, संजय सेन, अख्तर खान, सोनू गुप्ता, दीपक धरमगुढी, नीलेश पुरोहित, शब्बीर खान, रवि राजपूत, बंटी यादव, राहुल आढ़तिया, दुर्गेश राजपूत, अन्नू खान, बिट्टू यादव, आकाश राजपूत, रितेश सेन, दीपक पुरोहित, सुजल शर्मा, दुर्गेश यादव, एवं सैकड़ों गंजपारा वासी और प्रतिभागी उपस्थित थे..

Related Articles

Back to top button