छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया

कलेक्टर ने धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया

कवर्धा, 27 नवम्बर 2020। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने आज जिले के सहसपुर लोहारा और कवर्धा विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाले विभिन्न धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण कर आधारभूत तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टर श्री शर्मा ने विरनपुर, सलिहा, जरहाटोला, गेंदपुर, गोछिया सहित अन्य धान उपार्जन केन्द्रों निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है है कि राज्य शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 के लिए आगामी एक दिसम्बर से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जाएगी। इस वर्ष कबीरधाम जिले में 90 समितियों के 94 धान उपार्जन केन्द्रों से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जाएगी। खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए जिले में एक लाख 385 किसानों ने अपना पंजीयन कराया है।
कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने  धान खरीदी की समुचित व्यवस्था 28 नवम्बर तक पूरा करने के लिए संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, धान खरीदी के जिला नोडला अधिकारी व डिप्टीकलेक्टर, जिला खाद्य अधिकारी, जिला सहकारी बैंक,सहकारिता विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री शर्मा ने भ्रमण के दौरान धान खरीदी स्थल की पर्याप्त उपलब्धता, चबूतरों के स्थिति, उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी की तैयारियों की आवश्यक जानकारी ली। उन्होने धान खरीदी प्रभारी, कम्यूटर आपरेटर, डनेज की व्यवस्था, पीने के पानी की व्यवस्था, टायलेट इत्यादी आधारभूत व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान कवर्धा एसडीएम श्री विपुल गुप्ता, जिला खाद्य अधिकारी श्री अरूण मेश्राम, सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button