वाटर हार्वेस्टिंग को लेकर आयुक्त हुए नाराज, कहा- सरकारी भवनों के साथ निजी भवनों में भी सुविधा उपलब्ध कराने करें प्रयास

भिलाई नगर। निगम आयुक्त एसके सुंदरानी ने आज विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने वाटर हार्वेस्टिंग को लेकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर कहा कि सभी भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग होनी चाहिए। ऐसे भवनों का खासकर चयन किया जाए जो 1500 स्क्वायर फीट से अधिक क्षेत्रफल वाले हैं जिनके यहां वाटर हार्वेस्टिंग नहीं बनाया गया है तथा घर का पानी नाली के माध्यम से बह जाता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए हर स्तर पर प्रयास करें ताकि सरकारी भवनों के साथ साथ निजी भवनों में भी वाटर हार्वेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध हो जिससे जलस्तर बना रहे। इसके अलावा उन्होंने स्वच्छता अधिकारी निर्देशित करते हुए कहा कि सफाई कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड के तहत पोशाक की व्यवस्था 1 सप्ताह के भीतर सुनिश्चित हो ताकि सफाई कामगार के पोशाकों में एकरूपता नजर आए साथ ही निगम के चतुर्थ वर्ग के कर्मचारी भी अपने निर्धारित ड्रेस कोड में उपस्थित हो।