खास खबरछत्तीसगढ़

मितानिन दीदी डुमरी बाई सोनवानी, शान्ति बाई सिन्हा बरगा व उषा बाई साहू, रजनी देवांगन रीवागहन इन माताओ बहनों का साड़ी, हार फूल माला श्रीफल देकर सम्मानित किया गया

राजनांदगांव। समीपस्थ ग्राम पंचायत बरगा में शासन के आदेशानुसार निस्वार्थ सेवा  की भावना से कार्य करने वाली महिला सेवा जतन करनेवाली व कोरोना महामारी जैसे संकट में सहयोग करने वाली मितानिन दीदी डुमरी बाई सोनवानी, शान्ति बाई सिन्हा बरगा व उषा बाई साहू, रजनी देवांगन रीवागहन इन माताओ बहनों का साड़ी, हार फूल माला श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। कार्यकम का शुभारंभ राष्टपिता महत्मा गांधी व भारत माता तैल्य चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुमार सोनवानी सरपँच ग्राम पंचायत बरगा, कार्यक्रम की अध्यक्षता रवि चन्द्रवँशी सभापति निर्माण व विकाश, विशेष अतिथि खेमचंद चन्द्रवँशी सभापति कृषि, अन्य पंचगण श्रीमती ज्योति भरद्वाज, गनेशिया बाई कँवर, सुनीत खेमिन बाई, शिव देवांगन सभापति गौठान रीवागहन, अर्जुन यादव, निखलेश देवदास, नरेश कुमार यादव अनेक ग्रामीण जन उपस्तिथ थे। कार्यक्रम का संचालन व अंतिम उद्बोधन में रवि चन्द्रवँशी ने नारी शक्ति को प्रणाम करते हुए उनके द्वारा सेवा भाव की भावना कद्र करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दी है।

Related Articles

Back to top button