एसपी टू विभाग के कर्मचारीगण बने कर्म शिरोमणि

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के सिंटर प्लांट-2 विभाग में कार्यरत् कर्मचारियों को शिरोमणि पुरस्कार योजना के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य संपादित करने के लिए कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विभाग प्रमुख/अनुभाग प्रमुख एवं कार्मिक अधिकारी की उपस्थिति में कार्मिकों को विभाग प्रमुख द्वारा सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए यह पुरस्कार प्रदान किया गया।
उल्लेखनीय है कि इस योजना के अन्तर्गत प्रत्येक विभाग में हर महीने उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय कार्य करने पर कार्मिक को कर्म शिरोमणि एवं हर तिमाही में पाली शिरोमणि पुरस्कार से स मानित किया जाता है। कर्म शिरोमणि पुरस्कार के अन्तर्गत कार्मिक को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं उनकी धर्मपत्नी के लिए भी प्रशंसा पत्र प्रदान किया जाता है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, मुख्य महाप्रबंधक (एसपी-2) बी आर पलाई ने माह अप्रैल-2020, जून-2020 एवं अक्टूबर-2020 के लिए क्रमश: गौरेलाल बिसेन, वरिष्ठ तकनीशियन (याँॅत्रिकी)हरि शंकर साहू, वरिष्ठ तकनीशियन (विद्युत) एवं घनश्याम सिंह (मास्टर ऑपरेटिव) को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया।