ओपन स्कूल परीक्षा 2018 में कॉपियों की अदला-बदली व फर्जीवाड़े में प्रभावित परीक्षार्थियों का भविष्य अधर में लटका
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2018/12/IMG_20180418_103443.jpg)
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ रायपुर- छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल परीक्षा 2018 में कॉपियों की अदला-बदली व फर्जीवाड़े में प्रभावित परीक्षार्थियों का भविष्य अधर में लटका गया है। जिन पर गड़बड़ी करने का आरोप है उन केंद्राध्यक्ष व प्रभारियों को अभी तक उन्हीं स्कूलों में बिठाकर रखा गया है। आचार संहिता का हवाला देकर पहले तो अफसरों ने इसकी जांच की गति धीमी कर रखी थी। इसके बाद जांच कमेटी ने जब रिपोर्ट सौंपी तो मंत्रालयीन अफसरों ने इसे दबाकर रख दिया है। इस मामले में निराकरण नहीं होने के कारण प्रभावित परीक्षार्थियों का परिणाम रोक दिया गया है। परीक्षार्थी ओपन स्कूल के दफ्तर के चक्कर लगा रहे हैं।
यहां के परीक्षार्थी पीड़ित
बता दें कि पीड़ित हायर सेकेंडरी स्कूल कटगी की छात्रा और मिनी माता कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल कसडोल के दसवीं के परीक्षार्थी अनिल नौरत्न, शंकर साहू, पूर्णिमा, निशा वर्मा, सतरूपा साहू, दिगम्बर का भविष्य अधर में है। मामले में जब नईदुनिया ने ओपन स्कूल के अध्यक्ष गौरव द्विवेदी से बात की तो उन्होंने कहा-देखते हैं क्या काईवाई हो सकती है। बता दें कि इस गंभीर प्रकरण को लेकर अध्यक्ष भी कम ही गंभीर दिख रहे हैं। गौरतलब है कि इस फर्जीवाड़े में जांच की जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार के एके भार्गव, कसडोल के एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत, राज्य ओपन स्कूल के उपसचिव एके सारस्वत और राज्य ओपन स्कूल के पंजीयक संजय गुहे को सौंपी गई थी। जांच कमेटी की जांच के आधार पर कार्रवाई की जानी थी, लेकिन अभी किसी पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117