Kondagaon: भाजपा के अखिल भारतीय प्रशिक्षण की प्राम्भिक तैयारियों को लेकर हुई बैठक
कोण्डागांव। भाजपा केन्द्रीय नेतृत्व के आह्वान पर पूरे देश में अखिल भारतीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हो रहा है, जिसमें पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए प्रारंभिक तैयारियों को लेकर बैठक मंगलवार को जिला मुख्यालय कोंडागांव भाजपा कार्यालय में हुई। बैठक भाजपा कोंडागाव जिला के प्रभारी व प्रदेश भाजपा के कार्यसमिति के सदस्य रामू रोहरा ने लिया।
प्रदेश भाजपा के कार्यसमिति के सदस्य रामू रोहरा ने भाजपा के 10 मंडल से आये सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का आगामी दिनों में होने वाले मंडल के प्रशिक्षण कि जानकारी दी। श्री रोहरा ने आगे कहा कि सभी मंडलों में 15 दिसम्बर तक दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न करें और कार्यक्रम की दिशा निर्देशों का पालन करें। बैठक में उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेण्डी, दीपेश अरोरा व मनोज जैन ने भी अपने अपने उद्गार से पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। साथ ही कोविड के नियमों का पालन करते हुये सभाओं का आयोजन करने की बात कही।
इस प्रशिक्षण कार्यशाला में मुख्य रुप से नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर पटेल, गोपाल दीक्षित, सन्तोष कटारिया, हरीशंकर नेताम, जितेन्द्र सुराना, प्रेमसिंह नाग, बालसिंह बघेल, जसकेतु उसेंडी, झारीराम सलाम, बालकुंवर प्रधान, चन्दन साहू, गणेश दुग्गा, गणेश जायसवाल, प्रवीण जैन, ईना श्रीवास्तव, संगीता, रजिया खान, श्याम नेताम, रीता शुक्ला, रामकुमार, मंगतु नेताम, कृष्ण पोयाम, दिपेन्द्र नाग, मीनू राम, रामेश्वर उसेंडी, संजु पोयाम, कुलजोत, सोमा दास, रामलाल, आकाश मेहता, पूरन पटेल, रीता, सुशीला, दीप्ती, मीना, डालेन्द्र, रामेश्वर, गंजु राम, प्रशान्त, सन्तोष, भेलकु राम, रोशन, टिकेश्वर, गितेश पान्डे, दिलावर, धनराज सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।