खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बीएसपी प्रबंधन ने श्रमिकों द्वारा किये गये आज के हड़ताल को बताया विफल

इस दौरान उत्पादन गति को बनाये रखने पर प्रबंधन ने व्यक्त किया आभार

भिलाई। ट्रेड यूनियनों द्वारा केन्द्र सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों एवं सेल बीएसपी द्वारा लगातार संयंत्र कर्मियों की सुविधाओं में कटौती को लेकर गुरूवार 26 नवंबर को पूर्व निधाति कार्यक्रम के तहत आज हड़ताल का आव्हान किया। इस दौरान बीएसपी प्रबंधन ने हडताल को विफल बताते हुए हड़ताल के दौरान उत्पादन गति को बनाये रखने वाले श्रमिकों के प्रति आभार व्यक्त किया।  हड़ताल के दिन संयंत्र के नियमित उत्पादन गतिविधियों के सुचारू संचालन के लिए प्राप्त सहयोग के प्रति बीएसपी प्रबंधन ने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, विभिन्न एजेंसियों तथा संयंत्र के समर्पित कार्मिकों के प्रति आभार व्यक्त किया है। आज हड़ताल का कोई असर संयंत्र के निष्पादन पर नहीं पड़ा। सामान्य दिन की तरह कार्य संपादित किए गए। कार्मिकों ने स्वस्फूर्त होकर अपने कार्यस्थल पर उपस्थिति दी।

भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन एस के दुबे ने हड़ताल के दौरान संयंत्र प्रबंधन को दिये गये सहयोग के प्रति धन्यवाद देते हुए कहा कि हमें संयंत्र के समर्पित कार्मिकों का भरपूर सहयोग मिला। संयंत्र कर्मियों ने विभागों के उत्पादन को बड़ी समर्पित भावना से जारी रखा। संयंत्र के विभिन्न विभागों की औसत उपस्थिति 99 प्रतिशत से अधिक रही। भिलाई की कर्मठ, जि मेदार व समर्पित बिरादरी ने संयंत्र में स्वस्फूर्त रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज की। इसके लिए मैं पूरे भिलाई बिरादरी का आभार व्यक्त करता हूँ।

इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन ने व्यवस्था को दुरूस्त बनाये रखने में अहम् भूमिका का निर्वहन किया है। जिसके चलते संयंत्र बिरादरी का आवागमन सुगम हो सका तथा भिलाई बिरादरी को अपना कर्तव्य निभाना आसान हो गया। जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा प्रदत्त सहयोग के प्रति संयंत्र प्रबंधन कृतज्ञता प्रकट करती है। साथ ही मैं श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों को भी धन्यवाद देना चाहूँगा जिनके शाँंतिपूर्ण प्रदर्शन ने संयंत्र के उत्पादन प्रक्रिया को सुचारू बनाये रखने में मदद की। इसके अलावा कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन एस के दुबे ने संयंत्र के विभिन्न कैंटीनों व विभागों द्वारा किये गये सहयोग के लिए भी धन्यवाद दिया।

Related Articles

Back to top button