छत्तीसगढ़ किसान कल्याण संघ का जिला स्तरीय का प्रथम बैठक सूरजपुर जिले के अंतर्गत स्थित भैयाथान ब्लॉक के ग्राम पंचायत राई पंचायत भवन में संपन्न हुआ
किसान कल्याण संघ का राई में प्रथम बैठक हुआ संपन्न
दतिमा मोड़- छत्तीसगढ़ किसान कल्याण संघ का जिला स्तरीय का प्रथम बैठक सूरजपुर जिले के अंतर्गत स्थित भैयाथान ब्लॉक के ग्राम पंचायत राई पंचायत भवन में संपन्न हुआ । बैठक का मुख्य उद्देश्य था कि 29 तारीख को हो रहे अंबिकापुर में किसान कल्याण संघ के द्वारा संभागीय सम्मेलन होना है बता दें कि किसान कल्याण संघ का प्रथम सम्मेलन में प्रदेश स्तर के पदाधिकारी के द्वारा सभा को संबोधित किया जाएगा। कृषि संबंधी समस्याओं पर भी चर्चा की जाएगी किसानों की समस्या का समाधान किया जा सकेगा इसी संबंध में ग्राम पंचायत राई में आज बैठक रखी गई।
इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित किसान कल्याण संघ जिला अध्यक्ष नेतराम यादव, जिला उपाध्यक्ष रामचंद्र जायसवाल, जिला मीडिया प्रभारी अनूप जायसवाल, पारष पैकरा, धर्मपाल पैकरा, सोमार साय पैकरा, अभय जायसवाल, गंगा राजवाड़े तुलेश्वर राजवाड़े, सदन राजवाड़े, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सरगुजा संभाग अनिता जायसवाल, लालमनी राजवाडे, अनिता पैकरा, पार्वती राजवाड़े, पुष्पा जायसवाल, अनुराधा जायसवाल सहित भारी संख्या में किसान कल्याण संघ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।