छत्तीसगढ़

शिक्षक रामकुमार सिंह ठाकुर का दशगात्र 27 व तेरहवीं 30 नवम्बर को

केशकाल। मुख्यालय केशकाल नगर पंचायत जिला कोण्डागांव छ.ग. अंतर्गत हर्रापडाव निवासी एवं कई वर्षाें तक शिक्षक रहकर कई लोगों के उज्वल भविष्य बनाने वाले रिटायरमेंट शिक्षक व मृदु भाषि मिलनसार व्यक्ति रामकुमार सिंह ठाकुर 79 वर्ष का स्वर्गवास दिनांक 17/11/2020 को केशकाल में हुआ था। जिनका दशगात्र कार्यक्रम दिनांक 27/11/2020 को दिन शुक्रवार एवं तेरहवी कार्यक्रम दिनांक 30/11/2020 को दिन सोमवार को निवास स्थान पुराना ब्लाॅक काॅलोनी हर्रापडाव केशकाल में रखा गया है। शोकाकुल परिवारजनों ने जनहित में अपील किया है। कि जिन स्वजनों को शोक पत्र व जानकारी नहीं मिली है, वे इस सूचना को आमंत्रण मानकर कार्यक्रम में पहॅुचकर मृत आत्मा को शांती एवं शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना प्रदान करें। साथ ही शांती भोज में भी सादर शामिल होेने का अपील की है। विनीत शोकाकुल परिवार हर्रापडाव केशकाल ।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button