छत्तीसगढ़
सेंट थॉमस ऑर्थोडॉक्स चर्च पर अवैध कब्जा कर लोग मुनाफा कमाने में
नंदिनी नगर में विगत 50 वर्षों से सेंट थॉमस ऑर्थोडॉक्स चर्च वार्ड क्रमांक 12 में निर्मित हुआ जो की रजिस्ट्री जमीन है चर्च की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर मकान बनाकर लोग लाभ अर्जित कर रहे हैं रुकावट करने पर धमकी देते हैं असामाजिक तत्वों द्वारा उक्त चर्च के खिड़की दरवाजे तोड़ कर उस पर भी कब्जा कर रहे हैं, चर्च के लोगों द्वारा फेंसिंग करने में भी रुकावट पैदा कर रहे हैं जिसे चर्च के पादरी एवं सदस्य लोग परेशान हैं जिससे फेंसिंग होने में कठिनाई पैदा हो रही है इस चर्च के पादरी ने परेशान होकर कलेक्टर महोदय दुर्ग, एसपी कार्यालय, एवं नंदनी थाने में लिखित आवेदन देकर समस्याओं से निजात दिलाने की याचिका की,