खास खबर

दोस्ती निभाने के कई किस्से: एक को घर वालों ने फटकार लगा दी तो दूसरी भी साथ भाग चली गई, Several stories of friendship: One was reprimanded by the family members and the other ran away.

शाहजहांपुर / अभी तक आपने दोस्ती निभाने के कई किस्से देखे और सुने होंगे किन्तु शाहजहांपुर में दो सहेलियों ने दोस्ती निभाने के लिए जो किया, वह हैरान कर देने वाला है फिलहाल घर से लापता हुई दोनों सहेलियों को पुलिस ने बरामद कर लिया है दरअसल, थाना सदर बाजार क्षेत्र के रहने वाले युवक ने थाने पर तहरीर देकर अपनी लापता बहन को बरामद करने की गुहार लगाई थी वहीं एक लड़की को उसके घर वालों ने फटकार लगा दी तो वो दूसरी लड़की अपनी सहेली को लेकर चली गई महज मां-बाप की फटकार से दोस्ती निभाने के किस्से को सुन पुलिस भी हैरान रह गई  इस मामले पर एसपी एस आनंद का कहना है कि दो युवतियों की लापता होने की खबर मिलते ही उन्होंने तत्काल पुलिस को दो टीमें बनाकर युवती को जल्द बरामदगी के आदेश दिए. पुलिस ने सर्विलांस की मदद से ली तो दोनों युवतियों की लोकेशन पहले लखनऊ में मिली. उन्‍हें लेने पुलिस रवाना हुई लेकिन उसके बाद लोकेशन मोबाइल बन्द होने की वजह से ट्रेस नहीं हुई.एसपी ने बताया कि फिर उनकी लेकेशन उन्नाव में मिली. पुलिस उन्नाव पहुंची लेकिन इसी बीच दोनों युवतियों की लोकेशन के आधार पर पुलिस उनका पीछा करती रही और आखिरकार पुलिस ने दोनों युवतियों को बनारस से बरामद कर लिया. उसके बाद पुलिस दोनों युवतियों को शाहजहांपुर लेकर आई और फिर पुलिस ने उनसे पूछताछ शुरू की  बताया जा रहा है कि 20 नवंबर को दो युवतियां घर से लापता हो गई थीं. दोनों की शिकायत 22 नवंबर को थाने पर मिली थी. उसके बाद पुलिस लगातार उनका पीछा करती रही आखिरकार बनारस में उनको बरामद कर लिया. पूछताछ में युवती ने बताया कि किसी बात को लेकर परिजन ने फटकार लगा दी थी. इस बात से नाराज होकर वो घर से चली गई थी साथ में उसकी सहेली भी थी फिलहाल  पुलिस उनसे और पूछताछ कर रही है

Related Articles

Back to top button