खास खबर

मुंबई आतंकी हमलों में शहीदों अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्रियों ने दी श्रद्धांजलि, Martyrs Amit Shah and many Union ministers paid tribute to Mumbai terror attacks

नई दिल्ली /  मुंबई में 26 नवंबर 2008 को एक बड़ा आतंकी हमला देखने को मिला था. इस हमले में करीब 180 लोगों की जान चली गयी थी, वहीं 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. 26/11 के तौर पर याद किए जाने वाले इस मुंबई हमलों में आतंकी समुद्र के रास्ते भारतीय सीमा में पहुंचे थे और मुंबई में कहर बरसाया था. वहीं आज मुंबई आतंकी हमले की 12वीं बरसी है. इस दौरान देश के कई बड़े नेताओं ने इस हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी है गृहमंत्री अमित शाह ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने कहा, ‘मुंबई 26/11 आतंकी हमलों में जान गंवाने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं इन हमलों में आतंकियों का डटकर सामना करने वाले वीर सुरक्षाकर्मियों को कोटि-कोटि नमन यह राष्ट्र आपकी वीरता और बलिदान के प्रति सदैव कृतज्ञ रहेगा विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी श्रद्धांजलि दी है उन्होंने कहा, ‘भयानक 26/11 मुंबई आतंकी हमले को 12 साल हो गए इसके पीड़ितों को मेरी श्रद्धांजलि. हमारे सुरक्षाबलों की हिम्मत की सराहना करें, जो हमारे राष्ट्र की इतनी रक्षा करते हैं वहीं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसके साथ ही उन्होंने लिखा है, ‘जीत मानवता की होगी  केंद्रीय मंत्री  पीयूष गोयल ने कहा है,  26/11 मुंबई आतंकी हमले के पीड़ितों और शहीदों को श्रद्धांजलि और मुंबई के लोगों की शक्ति को सलाम हम उन सभी सुरक्षाबलों के जवानों के प्रति आभारी हैं, जिन्होंने उस दिन भारत माता के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया.इसके अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी है

Related Articles

Back to top button