खास खबरछत्तीसगढ़

राजधानी रायपुर में ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी 2 आरोपी गिरफ्तार, 3 अब भी फरार, 2 accused arrested for jewelery shop in capital Raipur, 3 still absconding

रायपुर / कुणाल राठी, 26 नवंबर 2020 पिछले महीने राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद के गायत्री ज्वेलरी शॉप में सेंधमारी हुई थी. पुलिस ने इसके दो आरोपियों को धर दबोचा है. वहीं 3 अब भी फरार हैं जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार हुए शातिर आरोपियों के नाम कृष्णा मंड़ल और प्रभु चौधरी है. पुलिस ने पश्चिम बंगाल के मालदा से दोनों को गिरफ्तार किया है. राजधानी पुलिस दोपहर को मीडिया के सामने पूरे मामले का खुलासा करेगी. पुलिस ने मौके से कुछ दूर CCTV के DVR को भी खेत से बरामद कर लिया था. प्रार्थी के मुताबिक करीब 17 किलो चांदी सहित गिरवी के 5 लाख के ज़ेवर गैंग ने चोरी किया था. मंदिर हसौद थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 380,457 के तहत अपराध दर्ज किया था. साइबर सेल ने पिछले 1 माह में गैंग को ढूढ़ने कई राज्यों में छापेमार कार्यवाही भी की थी. बता दे कि अंतिम लॉकडाउन के दौरान 27-28 अक्टूबर की दरमियानी रात को दुकान की दीवार में सेंधमारी कर करीब 17 लाख रूपये के जेवरो की चोरी कर यह गैंग फरार हुआ था. फिलहाल इस पुरे सेंधमारी के 3 शातिर सरगना अब भी फरार है. पुलिस टीम ने आज इनकी तलाश में बिहार के कुछ इलाकों में छापेमारी भी की किन्तु सफलता हाथ नहीं लगी.

 

 

Related Articles

Back to top button