हिरण का शव मिला बड़े खूंखार जानवर के द्वारा मारे जाने की आशंका ग्रामीणों में दहशत
- शाम होते ही ग्रामीण घर से निकलना नहीं चाहते
- सप्ताह में लगातार दूसरी घटना ग्रामीण परेशान
- वन विभाग का रवैया असंतोषजनक
भानपुरी । वन परिक्षेत्र बस्तर के ग्राम मंधोता में सप्ताह भर के भीतर ही 2 व्यस्क हिरण को किसी बड़े खूंखार जंगली जानवर द्वारा मार दिए जाने की घटना सामने आने से ग्रामीण जंगल में दातुन तोड़ने के लिए भी जाने से कतरा रहे हैं । ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह लगभग 5 बजे बस्तर ब्लॉक के ग्राम पंचायत मंधोता में लोगों की नींद खुली तो कुछ लोगों तो रावतपारा के रहने वाले उनका कहना है कि हिरण को पिछवाड़े से पकड़कर उसको बुरी तरह से खींचकर उसका मांस निकाला गया है इसके पूर्व भी कुछ लोगों ने ऐसा ही व्यवस्था में हिरण को नोच कर मार दिए जाने की बात कही थी और उनका कहना है कि किसी खूंखार जानवर शेर या बाघ ग्राम के आसपास आवश्यक ठिकाना बना लिया है इस घटना के बाद ग्रामीणों में भारी दहशत बना हुआ है । ग्रामीण चंद्रकुमार ,हरीनाथ , तुलसी इत्यादि ग्रामीणों का साफ कहना है कि हिरण को मारकर खाने के साथ ग्रामीण महिला को जंगली सूअरों द्वारा घायल करने की घटना घटित हो रही है । किंतु अब तक वन विभाग का रवैया असंतोष जनक है । वे केवल आते हैं और मरे हुए जानवर का पंचनामा प्रक्रिया पूरी करके चले जाते हैं । इस और वन विभाग के अधिकारी से लेकर कर्मचारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं सप्ताह भर में लगातार दूसरी घटना है ग्रामीण भारी परेशान हैं। वन विभाग कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है इस घटना के बाद ग्रामीणों में भारी दहशत बना हुआ है शाम होते ही लोग घर से निकलना नहीं चाहते हैं ।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008