छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

नल कनेक्शन और सड़क निर्माण के लिए मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय में लोगों ने दिया आवेदन

नल कनेक्शन और सड़क निर्माण के लिए मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय में लोगों ने दिया आवेदन

दुर्ग। शासन के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा बोरसी स्थित मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय को आज पुन: प्रारंभ किये गये कार्यालय में बोरसी, पोटिया के निवासियों ने अमृत मिशन के तहत् नल कनेक्शन लगाने, न्यू आदर्श नगर में सड़क निर्माण और अमृत मिशन के पाइप लाईन में पानी नहीं आने की समस्या का आवेदन अधिकारियों के पास जमा कराये। इस दौरान वार्ड पार्षद ज्ञानदास बंजारे, सहा0 अभियंता जितेन्द्र समैया, उपअभियंता राजकिशोर पालिया, आर0के0 जैन, कर्मशाला अधीक्षक बिरेन्द्र ठाकुर, उपअभियंता शिव शर्मा, विनोद मांझी, राजस्व विभाग से सहा0 राजस्व अधिकारी प्रकाशधर दीवान, योगेश शूरे व स्वच्छता निरीक्षक जसवीर सिंह भुवाल एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे ।

उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम दुर्ग सीमा क्षेत्र के वार्डो में गत 2 अक्टूबर  से प्रारंभ मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय को शासन के दिशा निर्देश के तहत् कोरोना वायरस संक्रमण के कारण बंद कर दिया गया था। जिसे आज बोरसी के मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय से पुन: प्रारंभ किया गया है । वार्ड कार्यालय में पोटिया वार्ड 52 का निवासी हीरा लाल सेवक ने सडक निर्माण का आवेदन जमा कराया। इसी प्रकार पोटियाकला वार्ड 53 निवासी ओमप्रकाश पाल ने नाले के समीप सड़क बनाने और बोरसी वार्ड 52 महाराण प्रताप नगर रोड बोरसी में सडक, नाली, नल कनेक्शन, प्रकाश व्यवस्था का आवेदन अनिल कुमार मिंज सहित करीब दस लोगों के हस्ताक्षर का आवेदन जमा कराया है। नगर निगम अधिकारियों ने सभी आवेदनों को पंजीबद्ध कर कार्यवाही प्रारंभ कर दिया है। इसप्रकार प्रति शुक्रवार को वार्ड उरला स्थित मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय, तथा प्रति सोमवार को बोरसी और प्रति बुधवार को आदित्य नगर के मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय में समस्याओं के आवेदन लेने के साथ सुनवाई की जायेगी।

Related Articles

Back to top button