दिव्यांग के बर्थडे पर उसके लिए मसीहा बने विधायक देवेंद्र यादव
भिलाई। एक दिव्यांग के जन्मदिन पर भिलाई के महापौर व विधायक देवेंद्र यादव आज मसीहा बने। जन्म दिन पर महापौर ने उससे पूछा कि जन्म दिन पर क्या तोफा चाहिए। तब दिव्यांग युवक ने कहा कि उसे कुछ नहीं सिर्फ एक बैटरी से चलने वाली ट्राईसिकल चाहिए। ताकि कहीं आने जाने में आसानी हो। महापौर ने उसे जन्म दिन की बधाई दी और साथ उससे वादा कि जल्द ही उसे एक बैटरी से चलने वाली ट्राईसायकल दिया जाएगा। इसके लिए महापौर श्री यादव ने अपने संबंधित कर्मचारी को निर्देश देकर जल्द ही ट्राईसायकल उपलब्ध कराकर जानकारी देने का निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि श्रीकांत बारिक खुर्सीपार का रहने वाला है। हाउसिंग बोर्ड में पान दुकान लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। श्रीकांत ने बताया कि वह बचपन से ही दिव्यांग है। उसके पैर में समस्या है। जिस वजह से वह बैसाखी के सहारे से चलता है। लेकिन इससे भी ज्यादा दूर पैदल नहीं चल पाया। रोज घर से दुकान आने और दुकान का सामान खरीदी व अन्य जरूरी काम के लिए उसके पास कोई सुविधा संसाधन नहीं है। कहीं भी आने जाने के लिए उसे अपने छोटे भाई या अन्य किसी का सहारा लेना पड़ता है। रोज जब दुकान आता -जाता है जब भी उसे बाइक व सायकल से बिठाकर उसका भाई ले जाता है। तब वह आ जा पाता है। श्रीकांत का कहना है कि वह किसी पर बोध नहीं बनाना चाहता और खुद अपना काम करना चाहता है। किसी की मदद नहीं लेना चाहता। श्रीकांत ने बताया कि आज उसका दिन है। उसके जन्म दिन पर युवा महापौर देवेंद्र यादव उन्हे बधाई दी और ट्राईसिकल देना का वादा किया।