आवश्यक स्वच्छता सर्वेक्षण के छ: हजार अंक लेने जुटा रिसाली निगम
बीट चार्ट तैयार कर निगम कर रही है सफाई, जायजा लेने पहुंचे आयुक्त
भिलाई। पूरे देश में स्वच्छता पर फोकस किया गया है। स्वच्छता सर्वेक्षण कर अंको के आधार पर पुरस्कार भी दिया जाएगा। 6000 अंक में अधिक से अधिक अंक हासिल करने रिसाली नगर पालिक निगम बीट चार्ट तैयार कर सफाई कार्य को अंजाम दे रही है। इस कार्य का अवलोकन करने अपर कलेक्टर व रिसाली निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे अल सुबह पहुंचे। निगम आयुक्त सबसे पहले सांई मंदिर रोड पहुंचे। इसके बाद रिसाली निगम क्षेत्र के आशीष नगर, रूआबांधा, प्रगतिनगर क्षेत्र में चल रहे बीट चार्ट कार्य का अवलोकन किया। सड़क की व बाजार क्षेत्र में अपनी उपस्थिति में सफाई कार्य कराया और कचरा उठाने के निर्देश दिए।
यह है निगम का बीट चार्ट सफाई कार्य
स्वास्थ्य विभाग के निरीक्षक बृजेन्द्र परिहार ने बताया कि सड़क की सफाई गैंग द्वारा कराया जा रहा है। वही नाली सफाई के लिए वे हर दिन 500-1000 मीटर नाली को चिन्हित करते है। इसके बाद उस नाली की सफाई की जाती है। नाली से निकाले गीला कचरा को नाली तट पर छोड़ा जाता है। दूसरे दिन नाली से निकले कचरे को उठाने के बाद नाली के आगे की सफाई शुरू की जाती है।
रात्रिकालीन सफाई पर नोडल की नजर
सफाई कार्य में किसी तरह की चूक न हो इस पर विशेष नजर रखा जा रहा है। निगम के नोडल अधिकारी रमाकांत साहू रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था की मानिटरिंग कर रहे है। उल्लेखनीय है कि रात्रिकालीन सफाई निगम क्षेत्र के मैत्री नगर, प्रगति नजर, बाजार क्षेत्र के अलावा कृष्णा टॉकिज रोड व रिसाली बस्ती मार्केट क्षेत्र में चल रहा है।
सार्वजनिक शौचालय का मरम्मत
उल्लेखनीय है कि रिसाली नगर पालिक निगम क्षेत्र में कुल 29 सार्वजनिक शौचालय है। जिसमें से 26 शौचालय का मरम्मत कार्य और विशेष साफ-सफाई कराया जा रहा है।