छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मरच्युरी मार्ग से दुर्ग निगम ने हटाया अतिक्रमण

11 लोगों से तीन हजार से अधक का वसूला जुर्माना

दुर्ग! जिला अस्पताल परिसर क्षेत्र में अवैध रुप से पसरा आदि लगाकर व्यवसाय करने वाले 16 लोगों को आज नगर निगम अमले ने हटाकर उसने 3200 रु0 जुर्माना लगाया । जिला अस्पताल में अवैध रुप से दुकान लगाने वालो की शिकायत कलेक्टर टी.एल. में प्राप्त होने के बाद आज निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार जिला अस्पताल परिसर से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। इस दौरान नायब तहसीलदार श्रीमती दुर्गा साहू, अतिक्रमण दस्ता अधिकारी एवं उपअभियंता शिव शर्मा, बाजार अधिकारी थानसिंग यादव, पटवारी टी.आर. सर्वे, के अलावा निगम कर्मचारी ईश्वर वर्मा, भुवन साहू, समेत निगम के अतिक्रमण दस्ता उपस्थित थे ।

उल्लेखनीय है कि जिला अस्पताल परिसर मरच्युरी के आस-पास दुकान लगाने वालों को पहले भी दीपावली के पहले ही करीब दर्जन भर लोगों को हटाकर इस क्षेत्र में दुकान नहीं लगाने की हिदायत दी गई थी । परन्तु त्योहार के बाद फिर से अवैध रुप से दुकानें लगाने के कारण कलेक्टर टी.एल. में शिकायत किया गया है कि जिला अस्पताल परिसर क्षेत्र में आवाजाही ब? गई है कई लोगों ने फिर से दुकानें लगाना चालू कचर दिया है। जिला अस्पताल परिसर क्षेत्र में चंद्रप्रकाश/डेरहराम, श्रीमती ताराबाई/महेश बरेकर, गौतम सिन्हा, श्रीमती शारदा चैधरी, जगदीश परेटर, शहजादा, चन्दू राव, शकील/अजमेर, अहमद, राहुल ताम्रकार, और वकील भाई/हाजी मो0 यूनुस के द्वारा पसरा लगाया जाता था जिनसे 200 रु0 से 1000 रु0 तक जुर्माना लेकर अस्पताल परिसर में दुकान नहीं लगाने की हिदायत दी गई है।

Related Articles

Back to top button