BEMETARA:साजा एवं खम्हरिया में “अंजोर रथ” के माध्यम से यातायात नियमों एवं कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति सजग रहने का दिया संदेश
बेमेतरा: दिनांक 25.11.2020 को “अंजोर रथ” के माध्यम से पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री दिव्यांग पटेल एवं थाना प्रभारी साजा निरीक्षक हरप्रसाद पांडेय थाना प्रभारी खम्हरिया उप. निरी. टी. आर. कोसिमा, साजा सीएमओ आर. सी. सुधाकर, इंजिनियर लोकेश शर्मा, सहायक राजस्व सिन्हा, व्ही. के. दुबे राजस्व अधि.व नगर पंचायत खम्हरिया/साजा के स्टाफ व यातायात पुलिस द्वारा साजा एवं खम्हरिया में रोड पर आने जाने वाले आमजन को अफवाहो से बचने, सैनेटाइजर व दो गज की दुरी एवं मास्क लगाकर अपने घर से बाहर निकले समझाईस दी गई। इस दौरान मास्क नही पहनने वाले 122 लोगो से 12,200/- रूपये समझौता शुल्क लेकर उन्हे मास्क भी दिया गया।
साथ ही साथ वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग न करने, दुपहिया वाहन में तीन सवारी न बैठाने, वाहन चालको को हेलमेट एवं सीट बेल्ट का उपयोग करने, अपने वाहन के कागजात हमेशा पूर्ण रखने, वाहन गति सीमा में ही चलाने तथा वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाने की आवश्यकता को बताया गया। तथा कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के बचाव एवं यातायात नियमों के संबंध में बेनर/पोस्टर के माध्यम से आमजन को जगरूक किया गया।
इस दौरान यातायात पुलिस आर. रमेश चंद्रवंशी, आर. राकेश साहू एवं थाना साजा / खम्हरिया एवं नगर पंचायत खम्हरिया/साजा के अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
====
संजु जैन सबका संदेश न्युज बेमेतरा=7000885784