खास खबरछत्तीसगढ़

धमतरी थाने में लाखों रुपयों की उठाईगिरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात, Lakhs of rupees raised in Dhamtari police station, CCTV camera caught

धमतरी / जिले में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके है कि उसका सीधा उदाहरण देखने को मिल रहा है । बता दें कि यहां पुलिस के आंखों के सामने ही उठाई गिरी की वारदात को अंजाम दे रहे है अपराधी । यहां पर थाना आये किसान की गाड़ी से 1 लाख रुपए पार कर दिए है । मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को कुरूद थाने में ग्राम सिंधौरीकला निवासी किसान नरेश पटेल (48) अपने बेटे के शादी की सूचना देने के लिए पहुंचा था, उस दौरान वो अपनी गाड़ी की डिक्की में बैंक से निकाले गए एक लाख रुपये रखकर थाने के अंदर आया। थाने में शादी की सूचना देने के बाद वो जैसे ही अपनी गाड़ी के पास पहुंचा तो देखा कि उसकी गाड़ी की डिक्की खुली हुई थी और उसमें रखा पैसा गायब था। जिसके बाद पीड़ित ने इस घटना सारी जानकारी थाने में दी । उठाई गिरी की इस वारदात को सुनकर वहां मौजूद पुलिसकर्मी थानेदार के भी होश उड़ गए । आपको बता दें कि थाना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक व्यक्ति दिखाई दे रहा है जो गाड़ी की डिक्की से रकम निकालते हुए भी नजर आ रहा है। सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है। फिलहाल आरोपी फरार है ।

 

Related Articles

Back to top button