बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने दिए ग्राम आन्दू को नवीन सेवा सहकारी समिति सहित 90 लाख रुपये की सौगात

*बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने दिए ग्राम आन्दू को नवीन सेवा सहकारी समिति सहित 90 लाख रुपये की सौगात
विधायक के प्रयासों से किसानो के खिले चेहरे…पहुँच मार्गो की स्वीकृती पर ग्रामवासियो ने जताया आभार
बेरला ब्लाक के ग्राम आन्दू में आयोजित नवीन सेवा सहकारी समिति मर्या.उप केन्द्र सहित विभिन्न विकास कार्यो के लोकार्पण एव भूमि-पूजन कार्यक्रम में मुख्यअतिथ्य -बेमेतरा विधायक मान.आशीष छाबड़ा जी शामिल हुये…
समस्त ग्रामवासीयो द्वारा विधायक जी का मुख्य मार्ग से जगह जगह स्वागत करते हुए.फूलों की वर्षा करते,भारी अतिशबाजी के बीच गढ़वा बाजा के साथ भव्य स्वागत करते हुए मंच तक लाया गया…
सर्वप्रथम विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी ने नवीन सेवा सहकारी समिति मर्या.आन्दू का फीता काट लोकर्पण किये एवं लोकनिर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत बावनलाख-आन्दू मार्ग नाला पर पुलिया निर्माण कार्य 50 लाख,सरदा-रांका मार्ग से अतरगढ़ी/बूढ़ाजौग में आंगनबाड़ी एव स्कूल पहुँच मार्ग का निर्माण कार्य 19.99 लाख,शासकीय भवनों में पहुच मार्ग निर्माण कार्य के अंर्तगत हाईस्कूल भवन अतरगढ़ी में पहुँच मार्ग निर्माण कार्य 19.88 लाख रुपये का पूरे विधि-विधान से पूजा पाठ कर भूमिपूजन किये.