खास खबरछत्तीसगढ़देश दुनियामनोरंजन

छत्तीसगढ़ की संस्कृति ने किया मुझे बहुत प्रभावित तो बना रहा हूं यहां छत्तीसगढी फिल्म-विष्णु शर्मा

छत्तीसगढ की लोक संस्कृति पर आधारित रोमांटिक फिल्म गवन की शूटिंग हुई शुरू
आकाश सोनी, धर्मेन्द्र चौबे, पुष्पेन्द्र सिंह, अजय पटेल सहित कई नामचीन कलाकार कर रहे हैं अभिनय
मैगोस स्टूडियो के बेनर तले एवं विष्णु शर्मा के निर्देशन में बनने वाली छत्तीसगढ़ी फिल्म गवन की शूटिंग बिलासपुर के हसीनवादियों में शुरू हो गई है। फिल्म के निर्माता, निर्देशक एवं डीओपी विष्णु शर्मा है। इस फिल्म की पूरी इसकी जानकारी देते हुए डायरेक्टर विष्णु शर्मा ने बताया कि यह एक छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति पर आधारित रोमांटिक फिल्म है। इसके अलावा इस फिल्म में भी रोमांस,एक्शन, कॉमेडी, फाईट सहित उन सभी चीजों का समावेश किया गया है जो एक सफल फिल्म के लिए आवश्यक है। कोलकाता के निवासी निर्देशक विष्णु शर्मा ने आगे बताया कि छत्तीसगढ में जब आया तो यहां की संस्कृति मुझे बहुत प्रभावित की और मुझे लगा  कि यहां की संस्कृति को ध्यान में रखते हुए एक सफल फिल्म बनाऊं। जब यहां के कलाकारों में बारे में जानकारी लिया तो पता चला कि प्रतिभावान कलाकार है जो छत्तीसगढी के साथ साथ भोजपूरी फिल्मों में भी अपनी कला के बलबूते अपना अलग स्थान बनाये हुए है। उसके बाद यहां की संस्कृति को ध्यान में रखते हुए फिल्म गवन बनाने की तैयारी किया और आज उसकी शूटिंग शुरू हो गई है। 
फिल्म की असिस्टेट डायरेक्टर अनुपमा मनहर ने बताया कि इस फिल्म के हिरो भोजपूरी और छत्तीसगढ़ी फिल्मों को नायक आकाश सोनी है। आपको बता दें कि आकाश सोनी की पहली फिल्म जो भोजपूरी में थी मिल गईली चंदनिया एवं छत्तीसगढी फिल्म महुं कुवांरा तहुं कुंवारी धूम मचा चुकी है। फिल्म की नायिका काजल सोनबेर साहू, खलनायक पुष्पेन्द्र सिंह है। इसके अलावा इस फिल्म की प्रमुख भूमिका में छत्तीसगढी और भोजपूरी फिल्म के सुप्रसिद्ध कलाकार धर्मेन्द्र चौबे, गायत्री निषाद, अनिता बरेठ, अजय पटेल, सलीम अंसारी, मोहन चौहान, कीर्ति प्रकाश जैसवाल सहित छॉलीवुड के अन्य नामचीन कलाकार है। कथा पटकथा और संवाद और गीत दिलीप कौशिक का है। 

Related Articles

Back to top button