अंबेडकरनगर में मितानिनो का सम्मान किया गया
भिलाई। अंबेडकरनगर में मितानिनो द्वारा पारे के लोगों को स्वास्थ्य सेवा में हमेशा अग्रसर रहने वाले मितानिनो का सम्मान किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद संजय खन्ना ने कहा कि मितानिन बहने समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचाते हैं यह उनके माध्यम से ही संभव है। मितानीनो बहनें गर्भवती माया एवं छोटे बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति पूर्णता सजग रहती है।
विगत वर्षों डेंगू कोरोना पर लोगो को जो जागरूक किया वह वन्दनीय कार्य और भी कुष्ट टीकाकरण में विशेष योगदान रहता है इसलिए उनका सम्मान किया जाना आवश्यक है। मितानिन बहने बहुत बेहतरीन ढंग से स्वास्थ्य के क्षेत्र में सेवा दे रही है। मितानिन बहने हमेशा आगे आकर काम कर रही हैं। हमेशा उदारतापूर्वक काम कर रही है। मितानिन स्वास्थ्य की दृष्टि से बेहत्तर कार्य कर रही है। गर्भवती माताओं को समुचित व बेहत्तर स्वास्थ्य व उपचार में अपना अमूल्य योगदान दे रही है। जो समाज के बेहत्तरी के लिए अमूल्य कृति है।इस अवसर मितानिन बहने और मितानीन ट्रेनर नविता वर्मा एरिया कोऑर्डिनेटर पुष्पा मिश्रा भी उपस्थित थी उन्होंने कहा कि मितानीन बहने हमेशा स्वास्थ्य सेवा कार्य के लिए समर्पित रहती है वह हमेशा पारे में सेवा भाव से ही कार्य करती है मितानिन बहने के कारण ही माता व शिशु मृत्यु में कमी होना महिला शशक्तिकरण में लगातार सुधार हो रहा है मितानिन बहनों के कारण स्वास्थ्य सुविधा का लाभ गरीब तक पहुंच रहा है स्वास्थ्य विभाग की एनम हेंमती यादव वार्ड नमिता वर्मा की उपस्थिति मे मितानीनो का सम्मान किया गया जिनमें माला देवी ठाकुर उषा मानिकपुरी परमजीत कौर (पम्मी)ममता गजभिए पुष्पा मेश्राम सरोजिनी दक्षिणे का सम्मान किया गया।