छत्तीसगढ़

मध्यप्रदेश से धान का अवैध परिवहन कबीरधाम जिले में जब्त की कार्रवाई

मध्यप्रदेश से धान का अवैध परिवहन कबीरधाम जिले में जब्त की कार्रवाई

कबीरधाम जिले में धान का अवैध परिवहन पर हुई बड़ी कार्रवाई, 252.50 क्विंटल धान जब्त

कवर्धा, 24 नवम्बर 2020। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा के निर्देशन पर अंर्तराज्यीय अवैध धान परिवहन रोकने के लिए 23 नवंबर को चिल्फी चेक पोस्ट का अनुविभगीय अधिकारी (रा.) बोडला,  खाद्य विभाग एवं चिल्फी थाना पुलिस स्टॉफ के संयुक्त टीम द्वारा ट्रक क्रमांक एम.पी. 20 एच 4252 (12 चक्का) को रोक कर जांच किया गया। जांच में उक्त ट्रक में ड्राइवर श्री प्रकाश यादव पिता रघुवीर सिंह, 50 वर्ष से पूछताछ की गई। पूछताछ में ड्राइवर द्वारा उक्त ट्रक के कागजात और ट्रक में लदे धान के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत किया गया। लदे धान के परिवहन के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बोड़ला, सहायक खाद्य अधिकारी श्री कीर्ति कौशिक, खाद्य निरीक्षक श्री अमित द्विवेदी, श्री आकाश भूतड़ा एवं प्रधान आरक्षक श्री महेश पांडेय एवं थाना चिल्फी के टीम द्वारा मौके पर उपस्थित होकर जांच किया गया। प्रस्तुत दस्तावेज की जांच में 620 बोरा धान वजन 252.50 क्विंटल विक्रेता-श्रद्धा सबुटी ट्रेडर्स, धरगवां, तहसील सिहोरा, जिला-जबलपुर (म.प्र.) से पूर्वी राईस मिल, दुर्ग (छ.ग.) को विक्रय उपरांत परिवहन संबंधी बिल्टी, कृषि उपज समिति-सिहोरा, जबलपुर का अनुज्ञा पत्र प्राप्त हुआ। इसके अतिरिक्त पूर्वी राईस मिल दुर्ग द्वारा राज्य के बाहर से धान खरीदी हेतु, धान छत्तीसगढ़ में परिवहन हेतु “संचालक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग नवा रायपुर से अनुमति नहीं ली गई है। अनुमति संबंधी कोई दस्तावेज नहीं है। उक्त परिस्थिति में आगामी कार्यवाही और जांच के लिए उक्त धान मात्रा और उक्त वाहन को थाना प्रभारी चिल्फी के अभिरक्षा में दिया गया है।

Related Articles

Back to top button