छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

लड़ाई देश की जनता के साथ न्याय और अन्याय करने वाले के बीच है-देवेंद्र यादव

युवाओं की फौज तैयार, हर बूथ की दी गई जिम्मेदारी

विधायक व महापौर ने दर्जन भर स्थानों में ली बैठक

भिलाई। विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदी क आ रहा है। वैसे-वैस चुनाव प्रचार तेज होते जा रहा है। कांग्रेस के लोकसभा प्रत्यासी श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर चुनाव में प्रचंड मतों से जीत दिलाने के लिए भिलाई नगर के विधायक व महापौर श्री देवेंद यादव ने युद्ध स्तर पर अभियान शुरू कर दिया है। विधायक श्री यादव एक ओर जहां चुनाव में एकतरफा जीत दिलाने के लिए युवाओं की फौज तैयार कर सब को मैदान में उतार दिए हैं। वहीं दूसरी ओर युवाओं सहित वार्ड के प्रभुत्वजनों को हर बूथ और वार्ड की जिम्मेदारी भी सौंप दी गई हैं।

विधायक व महापौर श्री  देवेंद्र यादव लोकसभा चुनाव में श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर को जीतने के लिए लगातार जुटे हुए हैं। रोज सुबह 6 बजे से चुनाव प्रचार के साथ ही हर वार्ड के हर बूथ स्तर पर लगातार बैठक और जनसंपर्क कर रहे हैं। मतदाताओं, पदाधिकारियों व कार्याकर्ताओं से मिल रहे हैं और अपने जोशीले भाषण से नई ऊर्जा कर संचार कर रहे हैं। इसी कड़ी में  विधायक व महापौर श्री मा. देवेंद्र यादव ने बुधवार को सेक्टर 7, सेक्टर 8, हुड़को सहित दिन भर में दर्जन भर जगहों पर पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता,पदाधिकारी शामिल हुए।  जिन्हें बारी-बारी से मेरी बूथ मेरी जिम्मेदारी अभियान के तहत बूथ की जिम्मेदारी दी गई। विधायक श्री यादव के मार्गदर्शन में कांग्रेस के बूथ प्रभारी अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर एक-एक मतदाता से मिल रहे हैं। उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। वहीं मतदाताओं में भी कांग्रेस की ओर काफी रूझान है।

यह लड़ाई न्याय और  अन्याय के बीच है

विधायक श्री यादव ने बूथ की जिम्मेदारी देते हुए कहा कि यह लोकसभा चुनाव में हार और जीत की लड़ाई सिर्फ कांग्रेस और बीजेपी के बीच नहीं है, बल्कि गरीब जनता के साथ न्याया करने वाले और गरीबों को बैंक, एटीएम के लाइन में खड़ा कर अन्याय करने वाले के बीच है। सत्ता की लालच में झूठे वादे करने वाले और अपने वादे को पूरा करने वाले के बीच है। विधायक श्री यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस ने जो वादे किए उस वादे  को कांग्रेस की सरकार ने सीएम माननीय भूपेश बघेल जी ने कुछ ही दिनों में पूरे कर दिए।

Related Articles

Back to top button