कांग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने किया भाजपा में प्रवेश

विजय ने मोतीलाल वोरा का किया चरण स्पर्श और लिया विजयश्री का आशीर्वाद
दुर्ग। भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय प्रत्याशी विजय बघेल आज मोर संग चलव अभियान जनसम्पर्क दौरा के अंतर्गत आज दुर्ग एवं भिलाई में जैन समाज द्वारा आयोजित महावीर जयंती समारोह में शामिल होकर भगवान महावीर जी के आदर्शों को स्मरण कर सामाजिक बंधुओं एवं क्षेत्रवासियों को महावीर जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।
भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल आज नए भारत के निर्माण एवं भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुन: प्रधानमंत्री बनाने एवं दुर्ग लोकसभा में कमल खिलाने के लिए ग्राम माटरा, दारगांवए, तरपोरी, बेरला, परपोड़ा, बालसमुंद, मउ, नांदघाट, टेमरी, मारो, संबलपुर एवं मुरता गॉव का दौरा कर गांव के सियान, माताओं. बहनों एवं युवा साथियों से अपील कर विजयश्री का आशीर्वाद लिया।’श्री विजय बघेल ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा के चरण स्पर्श कर विजयश्री का आशीर्वाद लिया’
महावीर जयंती के कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं राज्यसभा सांसद श्री मोतीलाल वोरा भी पहुंचे हुए थे, भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने मोती लाल वोरा का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल की सादगी और संस्कार देखते ही बनता है,्
कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने थामा भाजपा का दामन’
दुर्ग लोकसभा प्रत्याशी विजय बघेलके समक्ष आज वार्ड क्रमांक 7 के कांग्रेस प्रभारी एवं पार्षद चुनाव लड़ चुके राकेश साहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों, भाजपा के विचारों एवं लोकसभा प्रत्याशी विजय बघेल से प्रभावित होकर अपने सैकडों कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा प्रवेश किया साथ ही छत्तीसगढ़ मजदूर संघ के प्रवक्ता प्रदीप विश्र्वास भी भाजपा प्रवेश कियाण् भाजपा प्रवेश करते ही सभी ने एक स्वर में दुर्ग लोकसभा में कमल खिलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनाने का संकल्प लेते हुए चुनावी अभियान में जुट गए, राकेश साहू के साथ आज प्रमुख रूप से घनश्याम पटेल, सतीश साह, संतोष देशमुख, शरद साहू, पोषण गंधर्व, रूपलाल देशमुख, हीरालाल यादव, ध्रुव राज साहू, ए सूर्या राव, खिलावन देवांगन, प्रिभुवन देशमुख, राहुल सोनी, रूपेंद्र साहू सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं को भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने स्वागत कर भाजपा की सदस्यता दिलाई।