खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
वोरा निवास में बडज़ात्या और वोरा ने दी एक दूसरे को बधाई

दुर्ग। दुर्ग विधायक अरुण वोरा के जन्मदिन के अवसर में कैट के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन बडज़ात्या, दुर्ग जिला इकाई अध्यक्ष प्रहलाद रूंगटा, प्रहलाद कश्यप, आशीष निमजे, आशीष कुमार, उमेश कुमार ने श्री वोरा के निवास में जाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इसी दौरान श्री वोरा को पता चला की आज पवन बडज़ात्या का भी जन्मदिन है तो श्री वोरा ने अपने हाथों से मिठाई खिलाकर बडज़ात्या को जन्मदिन की बधाई दी! इसी दौरान श्री वोरा ने कैट द्वारा व्यापारियों एवं व्यापारिक संगठनों के लिए किए जा रहे कामों कि भुरी भुरी प्रशंसा की ! इस दौरान कई व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ साथ व्यापारियों ने भी श्री वोरा को शुभकामनाएं एवं बधाई कैट के सानिध्य में दी !