स्लम स्वास्थ्य शिविर का सूडा से पहुॅचें लोगों ने विडियोग्राफी कर हिताग्राहियों से बात की
दुर्ग! नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा आज चार स्थानों ब्राम्हणपारा वार्ड, पचरीपारा, शहीद भगत सिंह वार्ड, और बोरसी वार्ड 50 में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। नगर पालिक निगम दुर्ग में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य शिविर का संचालन कैसे चल रहा है इसकी जानकारी लेने आज सूडा से लोग यहॉ विडियोग्राफी करने दुर्ग शहर पहुॅचे थे। सूडा के लोगों ने शिविर स्थलों में आने वाले मरीजों से मिल कर उनका विडियोग्राफी कर योजना के संबंध में उनसे जानकारी ली। इस दौरान उपअभियंता राजकिशोर पालिया, आर0के0 जैन, श्रीमती अर्पणा सेलारे मिश्रा, तथा विश्वनाथ मिश्रा सहित निगम के असिकसाी कर्मचारी उपस्थित थे।
नगर पालिक निगम दुर्ग मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य शिविर में आज 155 लोगों ने अपना नाम दर्ज कराकर 140 लोगों को सर्दी, बुखार, खांसी, ब्लडपे्रशर, और शूगर हाथ-पैर दर्द, सर दर्द आदि की नि:शुल्क दवाई प्राप्त किये। इस दौरान संतराम यादव, कौशिल्या बाई सिन्हा, नेतराम यादव, बिसंतीन बाई देशमुख, दुखितराम सेन सहित अनेक लोगों ने सूडा से शिविर में पहुॅचे लोगों को बताया कि वार्ड पार्षद द्वारा हमें सूचित कर बताया गया कि वार्ड में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य शिविर लगाया जा रहा है। हम वैसे ही कोरोना संक्रमण के कारण डरे हुये हैं इसलिए अस्पताल वगैरह नहीं जा पा रहे हैं। शरीर में थो?ा तकलीफ महसूस होने पर हम शिविर में आज आकर अपने स्वास्थ्य की जांच कराकर नि:शुल्क दवाई लिये हैं। हमें बहुत ही अच्छा लगाकर कि हमारे वार्ड में आकर जिला चिकित्सालय के डाक्टरों ने आकर दवाई दी। शिविर स्थल में किसी ने भी हमसे पैसे की मांग नहीं किया गया। हमारा नाम दर्ज कर हमें पर्ची बनाकर दिया गया ।
कल दिनांक 24 नवंबर को प्रात: 8.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक लुगुरवीर मंदिर वार्ड सामुदायिक भवन के पास, वार्ड 51 बोरसी उत्तर, वृंदानगर चैक सामुदायिक भवन गौठान के पास, शहीद भगत सिंह वार्ड उत्तर मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय आदित्य नगर कार्यालय में, तथा वार्ड 34 शिवपारा वार्ड कंडरापारा सामुदायिक भवन मन्नु गुप्ता स्टूडियों के पास मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जावेगा। महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त इंद्रजीत बर्मन ने वार्ड निवासियों से अपील कर कहा है कि वे शासन की इस सुविधा का लाभ उठायें।