खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

निगम सभापति ने जरुरतमंदों के बीच केक काटकर मनाया जन्मदिवस

दुर्ग। सभापति राजेश यादव ने कहा अपने जन्मदिवस पर कहा समाजवादी विचारधारा का जन्म समाज के निराश्रित एवं अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को वह सुख सुविधाएॅ पहुॅचाने के लिए हुआ है। जिसने अभी तक वह अछूता रहा है । एक सच्चे सामाजिक कार्यकर्ता का एकमात्र धर्म मानवता व सेवा ही होता है।

निगम सभापति राजेश यादव ने इन्हीं बातों को आत्मसात करते हुये कहा विगत वर्षो से एवं वर्तमान में विश्वव्यापी कोरोना महामारी के चलते जनसमर्पण सेवा संस्था दुर्ग, दुर्ग रेल्वे स्टेशन एवं अन्य स्थानों पर अस्थाई रुप से रहने वाले मजदूर, असहाय महिलाएॅ और बच्चों, विकलांग जनों को प्रतिदिन नि:शुल्क भोजन करा रहे है। इस सेवा कार्य में सदैव सहयोग किया जाता है । मानवता के इस सेवा कार्य में अपने जन्मदिवस पर मैने भी जरुरतमंदों के बीच उपस्थित होकर उनके साथ केक काटा और उन्हें भोजन भी कराया ।

सभापति के जन्मदिवस के अवसर पर कल 22 नवंबर को पूरे शहर में सभापति राजेश यादव जी का जन्मदिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस बीच अपनी मंशा के अनुरुप राजेश यादव ने अपना जन्मदिवस कांगे्रस ने गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी दुर्ग रेल्वे स्टेशन में शहर के गरीब मजदूर, असहाय, महिलाए, बच्चों, विकलांग जनों के बीच मनाया । केक काटकर उन्हें मिठाई भी बांटी । श्री राजेश यादव सभापति अपनी धर्मपत्नि व पूरे परिवार के साथ शहर के उन गरीब मजदूर, असहाय, महिलाए, बच्चों, विकलांग जनों के बीच समय बीताया और उनसे आर्शीवाद प्राप्त किये ।

विगत 4 वर्षो से की जा रही सेवा कार्य में संलग्न जन समर्पण सेवा संस्था को इस प्रशंसनिय कार्य के लिए राजेश यादव ने बधाई दी। साथ ही इस सेवा कार्य में जनता से अपील कर कहा कि वे भी जन समर्पण सेवा संस्था के सदस्यों के साथ जुड़कर मानव सेवा का कार्य कर सकते हैं। इससे शहर का ही नहीं बल्कि जिला, प्रदेश और देश में गौरव होगा। इस व्यवस्था से कहीं भी कोई गरीब असहाय भूखा नहीं रहेगा और भूखा नहीं सोयेगा। जनसमर्पण सेवा संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, (बंटी), निर्मल शर्मा, पूर्व पार्षद कुलेश्वर साहू, अर्जित शुक्ला, ईशान शर्मा, शिशु शुक्ला, आशीष मेश्राम, प्रकाश कश्यप, संजय सेन, राजेन्द्र ताम्रकार, मृदुल गुप्ता, शुभम सेन, हरीश ढीमर, आदित्य नारंग, दद्दू ढीमर, भागवत पटेल, सुजल शर्मा, शिबू खान, मुकेश पटेल, कृतज्ञ शर्मा, अनमोल पांडेय, हर्ष जैन, अंशुल एवं अन्य सदस्यगण मानव सेवा के इस कार्य में अग्रणी रहे ।

Related Articles

Back to top button