छत्तीसगढ़

कांकेर में मुठभेड़- महिला माओवादी समेत 3 माओवादी ढेर, एक जवान घायल

कांकेर में मुठभेड़- महिला माओवादी समेत 3 माओवादी ढेर, एक जवान घायल

सबका सँदेश कान्हा तिवारी-

 


कांकेर के थाना रावघाट क्षेत्रान्तर्गत कैम्प कोसरण्डा एवं पतकालबेड़ा से SSB/DRG/थाना तडोकी एवं रावघाट से पुलिस बल गश्त सर्चिंग के लिये प्रातः 08.00 बजे रवाना हुई थी। गस्त सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबल एवं माओवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में 01 महिला सहित 03 वर्दीधारी माओवादियों का शव (1) बदरु, उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम कमका गंगालूर, मिलिट्री कंपनी नंबर 05 प्लाटून का सदस्य, Reward Rs 05 Lakhs (2). ज्योति, उम्र 22 वर्ष, निवासी दक्षिण बस्तर, मिलिट्री कंपनी नंबर 05 प्लाटून का सदस्य, Reward Rs 05 Lakhs (3). गुड्डू सलाम, उम्र 26 वर्ष, ग्राम मेचनार, थाना आमाबेडा जिला उत्तर बस्तर कांकेर,का सदस्य, Reward Rs 05 Lakhs

घटना स्थल से 01 नग SLR रायफल, 01 नग X-95 रायफल सहित 03 हथियार बरामद की गई। उल्लेखनीय है कि माओवादियों से बरामद X-95 हथियार वर्ष 2018 में माओवादियों द्वारा रावघाट क्षेत्र में एम्बुश लगाकर BSF बल से लूटा गया था l नक्सलियों की उपस्थिति की संभावना को देखते हुये क्षेत्र के आसपास के ईलाके में DRG/SSB/स्थानीय पुलिस बल द्वारा सर्चिंग की जा रही है।

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज श्री सुन्दरराज पी., उप पुलिस महानिरीक्षक, एसएसबी श्री विक्रमन, उप पुलिस महानिरीक्षक, कांकेर रेंज श्री संजीव शुक्ला, पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री एम.आर. आहिरे एवं अन्य वरिष्ट अधिकारी मुठभेड़ में शामिल बल सदस्यों से मिलकर उन्हें बधाई एवं शुभकामना भी दी तथा घटना के संपूर्ण विवरण के बारे में जानकारी हासिल की गयीl

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज श्री सुन्दरराज पी.द्वारा बताया गया कि बस्तर संभाग अंतर्गत मानसून के पश्चात् तेज की गई नक्सल अभियान के परिणामस्वरूप विगत 30 दिनों में जिला सुकमा, बीजापुर एवं कांकेर में हुई विभिन्न नक्सली मुठभेड़ के पश्चात् 07 माओवादियों के शव बरामद करने के साथ-साथ काफी बड़ी संख्या में हथियार एवं विस्फोटक पदार्थ भी बरामद करने में सुरक्षाबलों को सफलता प्राप्त हुई।

Related Articles

Back to top button