मितानिन दिवस पर मितानिनों को किया गया सम्मान
राजा ध्रुव जगदलपुर- मितानिन दिवस के अवसर पर सोमवार को कई जगहों पर कार्यक्रम कर मितानिनों को सम्मान किया गया मितानिनों के उनके बेहतर योगदान के लिए उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया गया। ग्राम पंचायत मालगाव में हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष कवासी हरीश लखमा ने ग्राम पंचायत मालगाव पहुंच कर मितानिन दिवस पर मितानिनों माताएं बहनो को श्रीफल व साल देकर सम्मानित किया गया सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष कवासी हरीश लखमा ने कहा कि मितानिन सालों से निस्वार्थ भाव से अपना काम कर रही है। मितानिन गांव के आतिम व्यक्ति तक पहुंच कर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवा रही है चाहे गर्मी हो या ठंड घर पहुंच कर प्रथमिक उपचार देती है ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी हर समय उपलब्ध नहीं रहते लेकिन मितानिन हमेशा उपलब्ध रहती है मितानिन गर्भवती बहनों का नियमित जांच व प्रसव के लिए अस्पताल ले जाते है इस दौरन युवा इटक के सभागीय अध्यक्ष तुलाराम सेटिया सरपंच बलराम नाग अल्ताफ उल्ला खान तरणजीत सिंह रोशन व ग्रामवासी पंच मितानिन उपस्थित थे