BEMETARA:डीईओ बेमेतरा की प्रशासनिक अक्षमता से फर्जी शिक्षकों का हौसला बुलन्द
मीडिया में वर्तमान और पूर्व डीईओ का कथन में विरोधाभास
सबका संदेश बेमेतरा:विगत बारह वर्षों से जिले में जिस प्रकार फर्जी शिक्षाकर्मियों पर जांच चल रही है उसे देखते हुए तो यही कहा जा सकता है अधिकारी लोग फर्जीयो के ऊपर विधिवत कार्यवाही करने में हिचकिचाते है,जब तक ये लोग जनपद के अंडर थे कैसे कार्यवाही हुई,ये सर्वविदित है पूरे 12 वर्ष तक पैसों के दम पर अंदर बाहर का खेल चलता रहा,कार्यवाही न होने में जनपद से जुड़े जनप्रतिनिधियों का खुला सरंक्षण रहा,साजा जनपद तो एक कदम आगे बढ़कर पुलिस में प्राथमिकी दर्ज न हो इसके लिए अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर बाकायदा सामान्य प्रशासन की बैठक में प्रस्ताव भी पारित किया गया,साथ ही बर्खास्तगी पर अपने पूर्व प्रस्तावित प्रस्ताव को विधि विरुद्ध जाकर वापस लेने का भी प्रस्ताव पारित किए,लगभग यही स्थिति बेरला और बेमेतरा जनपद की भी रही है जहाँ ब्यापक मात्रा में हुए फर्जीवाड़े के विरुद्ध 13 वर्ष बाद भी एफआईआर दर्ज नही हुई ऊपर से उच्च न्यायालय का हवाला देकर पुनर्नियुक्ति कर दी गई है जिसकी शिकायत चीफ सेक्रेटरी तक की गई है कार्यवाही के नाम पर एक दूसरे को पत्र जरूर लिखी गई है लेकिन धरातल पर परिणाम सिफर है उल्टे शिकायत कर्ता को हताश करने के लिए परेशान भी किया जा रहा है, बिना नियुक्ति के 09 और लोगो की शिकायत किये लगभग चार माह होने जा रहा है
आज तक डीईओ बेमेतरा उस पर कोई कार्यवाही नही किये है इस संबंध में पूर्व डीईओ श्री ध्रुव ने शिकायत के एक माह बाद हरिभूमि बेमेतरा को अपने कथन में कहा था कि प्रथम नियुक्ति आदेश और सर्विसबुक को सम्बंधित संस्था में सत्यापन के लिए भेज दिया गया है
,ध्रुव के ट्रांसफर के एक माह बाद जब नए डीईओ मधुलिका तिवारी से कथन लिया गया तो पूर्व के डीईओ के विपरीत बातें कही गई जिसमें सर्विसबुक डीइओ कार्यालय में अभी नही आया है,शिकायत के तीसरे माह बाद जब डीईओ से पुनः कथन लिया गया तो काफी अजीबोगरीब बातें मीडिया को बताई गई उनके द्वारा सीधे सीधे बीइओ साजा डॉ नीलिमा गडकरी के ऊपर दोष मढ़ते हुए कहा गया कि बीइओ साजा ने निश्चित प्रक्रिया के तहत सम्बंधित अभिलेखों को नही भेजा गया है और डीईओ बेमेतरा द्वारा ऐसा कहना काफी हास्याप्रद है ,शिकायत के इन चार माह में डीईओ बेमेतरा का अलग अलग कथन फर्जी शिक्षकों के ऊपर कार्यवाही करने के उनके मंशा क्या है इस बात को उजागर करती है
इसी प्रकार साजा विकासखंड में भुनेश्वर शुक्ला और संगीता शुक्ला के शिकायत के एक माह बाद 24 किलोमीटर दूर नवागढ़ जनपद से फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र को सत्यापन नही करा पाया जनपद नवागढ़ के सूत्रों से प्राप्त खबर के अनुसार अब तक डीईओ बेमेतरा से इस संबंध में कोई पत्र प्राप्त नही हुवा है
============
संजु जैन
सबका संदेश न्युज बेमेतरा
7000885784
8463812334