
कोंडागांव। कोंडागांव पुलिस ने लगभग एक माह पूर्व हुए ग्राम हीरामांदला में हुए हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया है।
मामलें में मिली जानकारी के अनुसार सुरेश कुमार नाग 39 वर्ष निवासी मेंढपाल के द्वारा थाना कोण्डागांव में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि उसके पिता लक्ष्मण नाग की किसी अज्ञात व्यक्ति ने चाकू घोपकर हत्या कर दी है। दिनांक 31.10.2020 के सुबह 09.00 बजे खेतों में धान काटने के लिए घर से निकले थे जो देर रात तक घर नही आये थे। उसी रात करीबन 09.00 बजे भतीजा प्यारे नाग घर आकर बताया कि एक व्यक्ति ग्राम हीरामांदला में रोड़ पर पडा हुआ है जो उसके पिता जैसा दिख रहा है। वहां जाकर देखने पर पता चला कि लक्ष्मण नाग मृत हालत पर पडे हुआ है, जिनके सीने के बांये तरफ एक धारदार चाकूनुमा हथियार धंसा हुआ था। मामले को गंभीरता से लेते हुए कोण्डागांव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में अज्ञात हत्या के आरोपी के पता पतासाजी हेतु टीम गठित किया गया। टीम के द्वारा ग्रामीणों व चस्मदीद गवाहों से पूछताछ, तकनीकी साक्ष्यों तथा मुखबीर सूचना के आधार पर ज्ञात हुआ कि घटना के दिन शाम को घटना स्थल पर संदेही नीलचंद एवं राजेश देखे गये थे, जो घटना के बाद से फरार थे।
दोनो संदेहियों की तलाश में टीम के द्वारा उनके छिपे हुए स्थान पर दबिश देकर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी नीलचंद बघेल पिता सुकुलधर बघेल उम्र 30 वर्ष निवासी हीरामांदला व आरोपी राजेश नाग पिता रामसिंह नाग उम्र 20 वर्ष निवासी मुनगापदर के द्वारा हत्या करना कबूल करते हुए बताया ग्राम लक्ष्मण नाग के साथ जमीन विवाद व आपसी रंजिश चलते ही मारने का प्लान कर, लक्ष्मण के खेत में रखे सायकल का हवा निकालकर, चाकू लेकर हीरामांदला से मेंढपाल जाने के रास्ते के जंगल मोंड में इंतजार करते हुए सायकल से मेंडपाल तरफ जाते समय रोककर लक्ष्मण को चाकू से से वार कर हत्या करना बताए। हत्या के दोनों आरोपियों को आज दिनांक 23.11.2020 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा पर भेजा गया।
इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेन्द पुजारी, उ.नि. अनंत सोनी, नरेन्द्र साहू, सउनि. लोकेष्वर नाग, दिनेष डहरिया, प्र.आर. नरेन्द्र देहारी, आरक्षक फरसूराम बैध, लोकेष सोरी, पन्ना लाल देहारी, म.आर. गणेष्वरी कोड़ोपी, श्यामबती नाग का विशेष योगदान रहा।
http://sabkasandesh.com/archives/85660