कांग्रेस प्रभारियों ने दुर्ग सीट पर पुन: कब्जा जमाने लगाई एड़ीचोटी का जोर

दुर्ग। छत्तीसगढ़ की हाईप्रोफाइल सीट दुर्ग लोकसभा में अब कांग्रेस के प्रत्येक कार्यकर्ता अपने विधानसभा प्रभारियों के माध्यम से कांग्रेस के घोषणा पत्र को जन जन तक पहुँचा रहे है। पाटन विधान सभा प्रभारी मनीष बंछोर पिछले 3 दिवस से अपने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे है और बैठक में सभी सदस्यों से कांग्रेस के घोषणा पत्र को जन जन तक पहुंचाने की बात पर जोर दिया। मनीष बंछोर ने कांग्रेस के घोषणा पत्र के सबंध में बताया कि कांग्रेस प्रतिबद्ध है एक ऐसे भारत के निर्माण के लिए, जहां गरीबों का सम्मान और महिलाओं का समान अधिकार हो। पाटन प्रभारी मनीष ने कहा कि कांग्रेस का वचन है, कि कोई भी पीछे नहीं छूटेगा, और प्रत्येक भारतीय को न्याय मिलेगा। अहिवारा विधानसभा प्रभारी राजेन्द्र साहू ने अपने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न गांवों का दौरा कर कांग्रेस प्रत्यासी प्रतिमा चन्दकार के पक्ष में वोट की मांग की। राजेंद्र साहू ने अहिवारा क्षेत्र के दौरे के दौरान विभिन्न स्थानों में बैठक भी ली, बैठक में छत्तीसगढ़ सरकार की मात्र 3 माह की उपलब्धि बताकर क्षेत्र में कांग्रेस को वोट देकर देश में भी कांग्रेस की सरकार बने की बात कही। राजेंद्र साहू ने कहा कि किसानों का कर्जा माफ, एवं प्रत्येक नागरिकों जो गरीब हो या सामान्य हो सभी की बिजली बिलों में कमी करके छत्तीसगढ़ सरकार ने बता दिया कि हम जो बोलते है वह करते है। दुर्ग शहर के विधायक अरुण वोरा ने विभिन्न समाजों के प्रमुखों के साथ बैठक ली और प्रतिमा चन्दकार को वोट देने की बात कही। वैशालीनगर प्रभारी सीजू एंथोनी ने भी अपने क्षेत्र का दौरा कर कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की मांग की। भिलाई विधायक एवं लोकसभा प्रभारी देवेंद्र यादव ने भिलाई क्षेत्र के युवाओं की बैठक ली और मोटरसाइकिल में ही क्षेत्र का दौरा किया, विभिन्न संगठनों के लोगो से बैठक की ओर कांग्रेस को समर्थन देने की मांग की। दुर्ग लोकसभा प्रत्यासी प्रतिमा चन्द्राकर जिले के नेताओं एवं कार्यकर्ताओ के साथ विभिन्न क्षेत्रों का प्रतिदिन दौरा कर रही है एवं संध्या विभिन्न नुक्कड़ नाटकों में सम्मलित होकर पंजा छाप में वोट देकर विजय दिलाने की मांग कर रही है।