छत्तीसगढ़

पहले फीस वापस करने को कहा अब फिर से जमा कराने का आदेश पालक और विद्यार्थी दोनों परेशान

पहले फीस वापस करने को कहा अब फिर से जमा कराने का आदेश पालक और विद्यार्थी दोनों परेशान
अजय शर्मा सब का संदेश जांजगीर
सरकार की दोहरी नीति के कारण हाई स्कूल हायर सेकेंडरी के विद्यार्थियों की फीस वापसी करने के बाद पुनः विद्यार्थियों से फीस जमा करने के फरमान से विद्यार्थी और अभिभावक परेशान हो गए हैं शिक्षक भी फिर फीस मांगने से परेशान हैं पालक से शिक्षकों को दो-दो बातें सुननी पड़ रही है कुरौना संक्रमण की महामारी के कारण 8 माह सभी स्कूल कॉलेज बंद है जिसके कारण सरकार ने हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी के सभी विद्यार्थियों से परीक्षा फीस लेने के आदेश जारी किया उसके बाद सितंबर में सभी स्कूल के छात्र छात्रा से फीस की वसूली की गई तो आज भी अधिकांश छात्र छात्रों ने फीस भी जमा करने के लिए रुचि नहीं दिखा रहे हैं। शिक्षक शिक्षिकाओं ने फीस जमा करने के लिए घर और मोबाइल से संपर्क किया परंतु फीस जमा करने के लिए विद्यार्थियों के अलावा पालक भी कोई ध्यान नहीं दिया कुछ लोगों ने फीस जमा भी कराई बाद में नया आदेश आया कि जो फीस विद्यार्थियों से लिए गए हैं वह वापस कर दिए जाएं इस आदेश पर जिन स्कूलों में विद्यार्थियों से फीस ली गई थी वह पैसा वापस कर दिए गए हैं इसके बाद पुनः फिश को छात्र छात्रों से वसूली करने के लिए शिक्षा सचिव वीके गोयल ने सर्कुलर जारी किया है इस आदेश के बाद फिर स्कूल के प्रधान पाठक वह प्राचार्य को फीस जमा करने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बोर्ड परीक्षा के लिए फीस लेने का आदेश है फार्म भरा या जाएगा 15 दिसंबर तक सामान्य शुल्क के साथ और विलंब शुल्क के साथ 31 दिसंबर तक भरा जाएगा। इसके लिए फीस लेना है वही नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए भी नामांकन शुल्क लेने का आदेश है। केएस तोमर डी ई ओ जांजगीर।

Related Articles

Back to top button