छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मोदी को मुंहतोड़ जवाब देने जनता तैयार-प्रतिमा

दुर्ग। नरेंद्र मोदी पांच साल प्रधानमंत्री रहे, लेकिन उन्होंने ने छत्तीसगढ़ के लिए कुछ करने के बजाय सौतेला व्यवहार किया। छत्तीसगढ़ के लिए अलग से कुछ नही दिया उल्टे प्रदेश से बहुत कुछ छीन लिया। इससे छत्तीसगढ़ को राजस्व का भारी नुकसान उठाना पड़ा और गरीब प्रदेश के लोगो को मिलने वाली सुविधा में भारी कटौती करनी पड़ी। इससे छत्तीसगढ़ पर बोझ भी लगातार बढ़ा और किसानों से लेकर आदिवासियों तक सब इससे प्रभावित हुए। यह बात लोकसभा प्रत्याशी प्रतिमा चन्द्राकर ने बेमेतरा विधानसभा में विधायक आशीष छाबड़ा के साथ दौरे करते समय ग्राम मटका में कहा। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री की शपथ लेते ही मोदी जी ने रमन सरकार को पत्र लिखकर किसानों को बोनस देना बंद कर दिया। किसानों को तीन साल तक बोनस नही मिला। डॉ रमन जी डरकर चुचाप बैठ गए कुछ नही किया। किसानों को धान के समर्थन मूल्य देने के लिए उनके पास पैसे नही थे लेकिन मोबाइल बाटने के लिए कमीशन की चाह में करोड़ो रूपये खर्च कर दिए। जनसंपर्क में जिया, पथर्रा, जेवरा, रांका, कठिया, किरितपुर, अछोली, पहंदा, देवरी, सरदा, बारगाव, कुम्हि, खर्रा, कुसमी, हतपान, सोंड, परपोड़ा ग्रामो में पहुचकर जनता से आशीर्वाद प्राप्त किया। उनके साथ जिला अध्यक्ष अवनीश राघव, सुरेंद्र तिवारी, गणेश गौसेवक, प्रनिष चौबे, शशिप्रभा गायकवाड़ आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button