कुण्डा-अभिषेक सिंह (पूर्व सांसद)जी कुण्डा में स्व.राजेन्द्र सिंह खनूजा जी के आकस्मिक निधन

कुण्डा-अभिषेक सिंह (पूर्व सांसद)जी कुण्डा में स्व.राजेन्द्र सिंह खनूजा जी के आकस्मिक निधन पर उनके परिजनों से मुलाकात किए उन्होंने कहा श्री खनूजा जी पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता थे उनकी कमी हमेशा खलेगी इसके उपरांत मण्डल भाजपा कार्यालय का उद्घाटन किए उपस्थित कार्यकर्ताओ को बधाई दी और उन्होंने कार्यकर्ता को पार्टी हित में काम करने तथा जनता के सुख दुख में सहभागी बनने की बात कही साथ मे श्री अनिल सिंह जी जिलाध्यक्ष भाजपा कबीरधाम,गोपाल साहू जी जिला महामंत्री भाजपा,मुकेश सिंह मण्डल अध्यक्ष कुण्डा,दिनेश मिश्रा जी,रामकुमार चन्द्राकर,महेश्वर साहू ,कृष्णा चन्द्राकर महामंत्री द्वय,सेवाराम कुर्रे जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि,ध्वजाराम चन्द्राकर,हरेकृष्ण शुक्ला,यशवंत चन्द्राकर किसान नेता,विकास पांडेय,नन्दलाल चन्द्राकर,जेठूराम निर्मलकर,महेंद्र घृतलहरे,ईश्वर चन्द्राकर,परमेश्वर साहू,महावीर चन्द्राकर,अमन खनूजा,नकुल पांडेय,शशांक शर्मा,मोहित मानिकपुरी,पंचराम साहू,नीलेश गुप्ता,गणेश सोलंकी,सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे !