सत्ता के नशे में चूर वरिष्ट पार्षद बिना जानकारी के अभाव में ही कर रहे बयानबाजी :नीतू कोठारी
टिकेश्वर साहू सबका संदेश 9589819651
छत्तीसगढ़ बेेमेतरा :- भाजपा की पार्षद नीतू कोठारी ने कांग्रेस के वरिष्ठ पार्षद के पलटवार का जवाब देते हुए कहा हैं कि कांग्रेसी सत्ता के नशे में इतने चूर हो गए हैं कि उन्हें ये भी नही मालूम कि भाजपा पार्षद नीतू कोठारी ने नगर पालिका अधिकारी, नगरीय निकाय मन्त्री, मुख्यमंत्री सहित सभी को परिषद की बैठक में आमंत्रित करने पत्र लिखा था जिसमें अधिकारियो द्वारा पत्र क्रमांक 1532 दिनांक 11-11-2020 को जारी पत्र में जवाब दिया गया हैं कि पत्रकार बंधुओं को परिषद की बैठक में आमंत्रित करने शासन द्वारा किसी प्रकार का आदेश नही हैं जिससे पत्रकार बंधुओं को परिषद की बैठक में आमंत्रित नही किया जाता वही वरिष्ठ कांग्रेसी पार्षद का कहना है कि “यदि कवरेज के लिए मीडिया पार्षद के बैठक में आना चाहे तो उसे कभी नही रोक गया है” इस प्रकार से सत्ता पक्ष को जानकारी के अभाव लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ में बयानबाजी करना निंदनीय व भ्रमित करने जैसा है
भाजपा पार्षद नीतू कोठारी कांग्रेस के वरिष्ठ पार्षद को नसीहत दी हैं कि उन्हें पहले अधिकारियो को समझाना चाहिए कि आवेदिका को गलत जानकारी क्यूं दी जा रही हैं तत्पश्चात बयानबाजी की जानी चाहिए
नीतू कोठारी ने आगे ये भी कहा कि यदि कांग्रेस यह मानती हैं कि विकास कार्य पारदर्शी हो रहे हैं चार बार पत्र लिखने के बाद भी मिडिया को बैठक में आमंत्रित नही किया जा रहा क्यूं यदि विकास कार्यो में पारदर्शीता हैं तो प्रत्येक बैठक में मिडिया को नगर पालिका अध्यक्ष व मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा आमंत्रित किया जाना चाहिए
कांग्रेस सत्ता में हैं कांग्रेस के वरिष्ठ पार्षद को अधिकारियो को संभालना चाहिए वे भाजपा पार्षद को संभालने में लगे हैं