कोंडागांव। जिला पुलिस ने गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुये 02 प्रकरणों में 354.67 किलो गांजा के साथ 01 नग सेमी आटोमैटिक पिस्टल 05 जिंदा कारतूस सहित 05 अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पूरी कार्यवाही पुलिस अधीक्षक सिध्दार्थ तिवारी के निर्देशन में दिनांक 20.11.2020 को मुखबिर के सूचना के आधार पर सिटी कोतवाली एवं यातायात पुलिस कोंडागांव की टीम द्वारा संयुक्त रूप से की गई।
मामलें में मिली जानकारी के अनुसार पहले प्रकरण में आरोपी प्रहलाद कलाल पिता शंकर लाल कलार उम्र 22 वर्ष व दुर्गापाल मेवाडा पिता रमेशचन्द्र उम्र 21 वर्ष निवासी चितोैडगढ राजस्थान के द्वारा मोटरसाइकिल में गांजा परिवहन करते हुए 54.670 किलो गांजा सहित, 02 मोटर सायकल जप्त की गयी है, जप्त गांजे का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 2 लाख 73 हजार रूपये आंका जा रहा है।
वहीं दूसरे प्रकरण में आरोपी पकंज केशरवानी पिता रामबाबू उम्र 33 वर्ष जाति निवासी इलाहाबाद उत्तरप्रदेश, इंद्रजीत द्विवेदी पिता रमाशंकर उम्र 35 वर्ष जाति निवासी ईलाहाबाद उत्तर प्रदेश, दया नायक पिता मनोहर उम्र 37 कौलाशपुरी रायपुर को ईनोवा वाहन क्र. UP 70 EX 4991 से 300 किलो गांजा सहित इनके पास से 01 नग सेमी आटोमैटिक पिस्टल व 05 जिंदा कारतूस बरामद कर जप्त किया है। गांजे का अनुमानित बाजार मूल्य 15 लाख आंका जा रहा है।
उक्त दोनो प्रकरणों में कुल 354.67 किलोग्राम गांजा जप्त किया गया है, जिसकी अनुमानित 17 लाख 73 हजार रुपये आंकी गयी है। सभी आरोपियों के विरूध्द थाना कोण्डागांव में अपराध क्रमांक 347/2020, 348/20 धारा 20 बी नार एक्ट 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबध्द कर आरोपियों को रिमांड पर भेज दिया गया है।
http://sabkasandesh.com/archives/85330
http://sabkasandesh.com/archives/85346