छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

महावीर जयंती पर जैन समाज के लोगों ने निकालाी शोभायात्रा

मोतीलाल वोरा, अरूण वोरा, प्रतिमा, विजय,मध्यानी हुए शोभायात्रा में शामिल

दुर्ग। भगवान महावीर जयंती के अवसर पर जैन समाज ने बुधवार को शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली। यह शोभायात्रा जैन मंदिर ओसवाल भवन से प्रारंभ हुई। जो दिगम्बर जैन मंदिर, गांधी चौक, जवाहर चौक, कस्तुरबा बाल मंदिर मारवाड़ी स्कूल पहँुची। यहाँ भगवान महावीर का अभिषेक किया गया, तत्पश्चात आचार्य विमर्श सागर जी महाराज ने भगवान महावीर जी के संदेशों को अपने प्रवचन के माध्यम से दोहराया। इस दौरान राज्यसभा सांसद मोतीलाल वोरा, विधायक अरूण वोरा, कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिमा चंद्राकर, भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल महापौर चंद्रिका चंद्राकर, जिला भाजपा अध्यक्ष उषा टावरी, समाजसेवी प्रताप मध्यानी ने आचार्य श्री के दर्शन कर आर्शीवाद लिए व शहर की सुख-समृद्धि के लिए कामना की। तत्पश्चात शोभायात्रा होटल मान चौक, लुचकी तालाब , फरिश्ता कांपलेक्स, इंदिरा मार्केट, पटेल चौक, गंजपारा, शनिचरी बाजार, सदर बाजार होते हुए वापस दिगम्बर जैन मंदिर पहुँच कर समाप्त हुई। शोभायात्रा में सुसज्जित रथ व घोड़े का आकर्षण का केन्द्र रही, वहीं जैन समाज की महिलाएं केसरी साड़ी व पुरूष श्वेत वस्त्र पहनकर शोभायात्रा में शामिल हुए। शोभायात्रा का लोग द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया। शोभायात्रा में महावीर जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष टीकमचंद छाजेड, मंत्री संदीप लोहाडिय़ा, महामंत्री अर्पित लोढ़ा, उपाध्यक्ष ज्ञानचंद पाटनी, राकेश छावड़ा, मनोज बाकलीवाल, कांतिलाल बोथरा, अनूप गटागट, दिलीप बकलीवाल, धीरज बाकलीवाल, नवीन संचेती, संजय बोहरा के अलावा जैन समाज के सभी पंचायतों के महिला-पुरूष सैकड़ो की संख्या में मौजूद थे।

सबके लिए पूज्यनीय है भगवान महावीर-मध्यानी

नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष व समाज सेवी प्रताप मध्यानी आज भगवान महावीर के जन्म कल्याणक के अवसर पर जुलूस में शामिल हुए। उन्होंने पूजा अर्चना कर जैन समाज के बुजुर्ग लोगो से आर्शीवाद लिया और समाज के लोगो को भगवान महावीर जयंती की बधाई दी। श्री मध्यानी ने कहा कि भगवान महावीर का अहिंसा का संदेश मानव जीवन के लिए प्रेरणादायीं है। भगवान महावीर की जयंती पर जुलूस मारवाड़ी स्कूल से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गो से गुजरा। श्री मध्यानी जुलूस में लगातार शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button