मुख्य सचिव के निर्देशों पर की प्रगति की निरंतर हो रही मॉनिटरिंग
दुर्ग। मुख्य सचिव ने दुर्ग संभाग में विभागीय योजनाओं में प्रगति लाने के संबंध में अहम निर्देश दिये हैं। संभागायुक्त टीसी महावर ने भी मुख्य सचिव के निर्देशों पर की जा रही कार्रवाई के संबंध में अद्यतन स्थिति से निरंतर अवगत कराने के निर्देश सभी कलेक्टरों को दिए हैं। कोविड के संबंध में विशेष तौर पर निगरानी रखने कहा गया है। इसमें ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग कराने कहा गया है। इसके साथ ही कोविड मरीजों के शीघ्र चिन्हांकन के निर्देश भी दिए हैं। अधिकारियों से रिस्पांस टाइम बेहतर रखने कहा गया है ताकि प्रारंभिक चरण में ही इस बीमारी को नियंत्रित किया जा सके। धान खरीदी के संबंध में भी सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए गए हैं। प्रगतिरत धान चबूतरे 10 दिवस के अंतर्गत पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं और इस सत्र में धान खरीदी की कार्यवाही हेतु सार्वजनिक प्रणाली के बारदानों एवं मिलर से बारदानों के एकत्रण लिए राजस्व अधिकारी के नेतृत्व में खाद्य विभाग के अमले के साथ तत्काल टीम का गठन एवं खाली बारदाना संग्रहण की प्रतिदिन मॉनिटरिंग किये जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिले में बकाया धान के निपटारे के लिए राजस्व अधिकारी एवं खाद्य विभाग के के संयुक्त दल का गठन उत्तरदायित्व का निर्धारण किये जाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रतिदिन धान का उठाव एवं मिलिंग की नियमित समीक्षा जिला स्तर पर किये जाने के निर्देश दिए गए साथ ही इसकी प्रगति की जानकारी शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही शासन की फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।