छत्तीसगढ़

बेरला ब्लॉक के ग्राम करेली में किया गया छठ पूजा कोरोना वायरस के बीच इस बार भी छठ पूजा घर पे किया गया

@टिकेश्वर साहू 9589819651

छत्तीसगढ़ बेमेतरा बेरला:- कोरोना वायरस के बीच इस बार भी छठ पूजा घर पे किया गया


छठी मइया को आज सुबह आखिरी अर्घ्य देकर छठ पूजा का समापन हो गया. बिहार के इस सबसे प्रमुख त्योहार को बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया. छठी मइया को ठेकुआ,पूरी ,खीर, खजूर, आदि फल का प्रसाद चढ़ाया गया. व्रती भक्तों ने ठंडे पानी में खड़े होकर सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया. इससे पहले 20 नवंबर शाम को ढलते सूरज को पहला अर्घ्य दिया गया था. पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक कोई डूबते सूर्य को प्रणाम नहीं करता, लेकिन छठ ही एक ऐसा पर्व है, जिसमें लोग सिर्फ उगते सूर्य को ही अर्घ्य नहीं देते, बल्कि वे डूबते सूर्य को भी अर्घ्य देते हैं.
हर साल दिपावली के छठे दिन यानी कार्तिक शुक्ल की षष्ठी को छठ पर्व मनाया जाता है.

 

छठी मइया की पूजा की शुरुआत चतुर्थी को नहाए-खाय से होती है. इसके अगले दिन खरना या लोहंडा (इसमें गुड़ से बनी खीर खाई जाती है ). षष्ठी शाम और सप्तमी सुबह को सूर्य देव को अर्घ्य देकर छठ पूजा की समाप्ति की जाती है.
सुरेश चंद्र सिंह – बबिता सिंह
मनीष सिंह-शारदा सिंह
नेहा सिंह
प्रियांशु सिंह प्रखंड संयोजक बजरंग दल बेरला बेमेतरा

Related Articles

Back to top button