महावीर जयंती पर जैन समाज ने सामाजिक विषयों पर निकालाी झांकी
शोभायात्रा से दिया ‘जियो और जीने दो’ का संदेश
श्री 1008 भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव का भव्य आयोजन
भिलाई। श्री 1008 भगवान महावीर के 2618 वें जन्म दिवस पर आज त्रिवेणी जैन तीर्थ सेक्टर-6 में विविध धार्मिक अनुष्ठान किए गए। सकल जैन समाज के अनुयायियों द्वारा श्री 1008 भगवान महावीर का जन्म कल्याणक महोत्सव का धर्मिक उत्साह से मनाया गया। इस मौके पर जैन भवन परिसर से भव्य शोभायात्रा निकाल भगवान महावीर स्वामी के संदेश जियो और जीने दो का प्रसार किया गया। शोभायात्रा के दौरान समाज के प्रतिनिधियों द्वारा जगह जगह विभिन्न स्लोगन के माध्यम से लोगों को अंहिसा का पाठ पढ़ाया गया। वहीं मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने का संदेश भी प्रचारित किया गया।
भगवान महावीर जयंती के मौके पर भिलाई के समस्त मंदिरों में सुबह 5.30 बजे से 6.30 बजे तक मंगल ध्वनी के पश्चात सभी मंदिरों में प्रात: श्री 1008 भगवान महावीर स्वामी का मंगल अभिषेक पूजन, जिनवणी वंदना और आरती की गई। सुबह 8 बजे त्रिवेणी जैन तीर्थ परिसर से श्रीजी की यात्रा निकाली गई। जैन मंदिर से श्रीजी की यात्रा काली बाड़ी मंदिर होते हुए अग्रसेन भवन परिसर से वापस जैन भवन पहुंची। यहां भगवान महावीर स्वामी का मंगल अभिषेक व शांतिधारा भक्तों द्वारा किया गया। जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी केके जैन द्वारा सुबह 9 बजे ध्वजारोहन किया गया। इसके बाद श्री 1008 भगवान महावीर स्वामी के अहिंसा परमो धर्म और जियो और जीने दो का धर्म संदेश देने आज सकल जैन समाज के अनुयायियों ने भव्य शोभायात्रा निकाली। संपूर्ण महोत्सव में पुरुष वर्ग स्वेत वस्त्र व महिला वर्ग केसरिया व लाल वस्त्रों के साथ शामिल हुई।
जगह जगह हुआ शोभायात्रा का अभिनंदन
भव्य झांकियों के साथ शोभायात्रा सुबह 9:45 बजे श्री त्रिवेणी जैन तीर्थ सेक्टर -6 से निकली। यहां से डीपीएस चौक रिसाली, रुआबांधा जैन मंदिर, मोहनलाल बाकलीवाल ब्रिज सेक्टर-8, नेहरूनगर चौक, सुपेला चौक, राजेन्द्र प्रसाद चौक, वैशाली नगर, चंद्रा मौर्या टॉकीज चौक, पावर हाउस ओवर ब्रिज, सेक्टर-1 सेंट्रल एवेन्यू होते हुए वापस सेक्टर- 6 जैन भवन में प्रवेश किया। शोभायात्रा का जगह जगह अभिनंदन किया गया। सैकड़ों की संख्या में सकल जैन समाज के युवाओं ने मोटरसाइकिल से इस शोभायात्रा में भाग लिया। वहीं महिलाएं भी पीछे नहीं रही। शोभायात्रा के बाद मंदिर में भगवान महावीर को पालने में झुलाया गया और मंगल गीत गाए गए। इसके बाद समाज के सभी लोगों ने सामूहिक वात्सल्य भोज में भाग लिया।
झांकिया रहीं आकर्षण का केन्द्र
भगवान महावीर स्वामी की शोभायात्रा में विभिन्न झांकियां आकर्षण का केन्द्र रही। इन झांकियों में लोगों को स्वच्छता का संदेश देने स्वच्छ भारत मिशन की झांकी लगाई गई। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के दृष्य को उजागर करती झांकी ने सभी आकर्षित किया। वहीं शाकाहार अपनाने व मांसाहार से दूर रहेन का संदेश देती झांकी भी लोगों को काफी भा रही थी। इन सबके बीच एक झांकी ने लोगों को खासा आकर्षित किया और वह है अभिनंदन वर्तमान से संबंधित झांकी। इस झांकी में अभिनंदन वर्तमान के शौर्य का सलाम किया गया। इसके अलावा भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव के अवसर पर सामाजिक गतिविधियों के तहत नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन कियागया। जैन मंदिर में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक उक्त शिविर का संचालन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराई।
इनका रहा सराहनीय योगदान
आयोजन को सफल बनाने में संरक्षक अरविंद जैन, राजीव जैनको, राकेश जैन, संजय चतुर, मुकेश जैन, दिनेश जैन, डॉ आके दोशी, भूपेन्द्र जैन तथा विशिष्ठ सहयोगी महावीर निगोतिया, प्रवीण छाबड़ा, देवेन्द्र जैन, नरेन्द्र जैन, अनुपम जैन, भारत गोधा, चिंपी जैन, संजीव जैन, निशांत जैन, जितेन्द्र जैन, महावीर पाटनी, अशोक पहाडिय़ा, मनीत जैन, राजकुमार जैन, रविश जैन, अजीत जैन, सचिन जैन, संदीप जैन, विकास जैन, रितेश जैन, गौरव जैन, मनीष जैन, सुनील जैन, मुकेश बकलीवल, किशोर बडज़ात्या, मनोज पहाडिय़ा, देवेन्द्र छाबड़ा, दीपक शाह, अशोक जैन, अरुण बकलीवल, निशांत जैन, अमरेश जैन, मीडिया प्रभारी प्रदीप जैन बाकलीवाल, भागचंद जैन, कमलेश विनायके आदि का सराहनीय योगदान रहा।