छत्तीसगढ़
विश्व में चौथा और भारत में दूसरे नंबर का युनिवर्सिटी में जगह बनाया प्रथम दुबे
विश्व में चौथा और भारत में दूसरे नंबर का युनिवर्सिटी में जगह बनाया प्रथम दुबे
सबका संदेश कान्हा तिवारी–
छत्तीसढ़ राज्य के लिए गौरव की बात है की कबीरधाम जिले के 1छोटे से गांव पंडरिया के समीप सूरजपुरा गाव के रहने वाले प्रथम दुबे ने वाराणसी के b.h.u (बनारस हिन्दू युनिवर्सिटी )में शास्त्री प्रवेशार्थ परीक्षा में उत्तीर्ण किया है ये युनिवर्सिटी पूरे विश्व में चौथा और भारत में दूसरे नंबर का युनिवर्सिटी है जो कि देश व सामज के लिए गर्व की बात है
आचार्य हेमंत दुबे के भतीजे है जो वाराणसी के संपूर्णानंद से आचार्य किए है